छलकने से बस आधा फीट दूर बड़ा तालाब
छलकने से बस आधा फीट दूर बड़ा तालाबSocial Media

Bhopal : छलकने से बस आधा फीट दूर बड़ा तालाब, एक अच्छी बारिश का इंतजार

भोपाल, मध्यप्रदेश : राजधानी का बड़ा तालाब लबालब होने में महज 0.50 फीट ही दूर है। इसके बाद भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। आने वाले एक दो दिन में बड़े तालाब के एफटीएल लेवल तक पहुंचने की संभावना है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी का बड़ा तालाब लबालब होने में महज 0.50 फीट ही दूर है। इसके बाद भदभदा डैम के गेट भी खुल जाएंगे। आने वाले एक दो दिन में बड़े तालाब के एफटीएल लेवल तक पहुंचने की संभावना है। दरअसल, बड़े तालाब की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोलांस नदी से शुक्रवार को हुई बारिश के कारण पानी आ गया है। शनिवार सुबह तक बड़े तालाब का जल स्तर 1666.30 फीट पर आ गया था। जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। लिहाजा करीब आधा फीट पानी आने के बाद भदभदा के गेट खुल सकते है लेकिन इसके लिए सीहोर में सिर्फ एक अच्छी बारिश होने का इंतजार है। सीहोर में एक दिन भी अच्छी बारिश हो गई तो कोलांस नदी में पानी आ जाएगा। फिलहाल इस नदी में पानी का स्तर काफी कम हो गया है। बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने के बाद इससे जुड़े भदभदा डैम का गेट खुल जाएगा। वहीं कलियासोत डैम में पानी पहुंचना शुरू हो जाएगा। वर्तमान में 1650 फीट पानी जमा हो चुका है। लिहाजा 1659 फीट पानी पहुंचने के बाद कलियासोत डैम के 13 शटर डैम के गेट भी खुल जाएंगे। फिलहाल कोलार डैम की क्षमता 1516 फीट है। इसमें अब तक 1501.3 फीट पानी जमा हो चुका है। जल्द ही इसके भी फुल होने की उम्मीद है।

बता दें कि कोलार की प्यास बुझाने वाले केरवा डेम के आठों गेट रविवार को खुल गए हैं। इधर, बड़ा तालाब, कोलार और कलियासोत डैम में भी तेजी से पानी बढ़ा है। कोलार डैम में 24 घंटे में करीब डेढ़ फीट पानी बढ़ गया। जबकि बड़ी झील में करीब आधा फीट पानी का इजाफा हुआ।

कौन कितने पानी में :

बड़ी झील

  • फुलटैंक लेवल -1666.80 फीट

  • वर्तमान लेवल - 1666.30 फीट

केरवा डैम

  • फुलटैंक लेवल - 509.93 मीटर

  • वर्तमान लेवल -509.93 मीटर

कोलार डैम

  • फुलटैंक लेवल -462.20 मीटर

  • वर्तमान लेवल - 458.05 मीटर

कलियासोत डैम

  • फुलटैंक लेवल -505.67 मीटर

  • वर्तमान लेवल - 502.80 मीटर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com