Bhopal News: आज भोपाल दौरे पर रहेंगे अमित शाह, भाजपा कार्यालय में होगी मीटिंग
हाइलाइट्स :
रात 8 बजे से भाजपा कार्यालय में मीटिंग का आयोजन।
बैठक में सीनियर नेता होंगे शामिल।
देर रात तक चलेगी मीटिंग।
Amit Shah in Bhopal: मध्यपदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। भाजपा ने भी चुनाव की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार (26 जुलाई) को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक शाम 8 बजे भाजपा कार्यालय में होगी।
वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी बैठक :
मध्यप्रदेश में साल के अंत में चुनाव है। इसके चलते प्रदेश में नेताओं का दौरा जारी है। भाजपा ने इन तैयारियों के चलते चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और चुनाव प्रबंधक समिति के संयोजक की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दे दी है। अमित शाह का भोपाल दौरा काफी महत्वपूर्ण है। इसके पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के नेताओं के साथ मीटिंग करने भोपाल आने वाले थे पर किन्ही कारणों से उन्हें यह दौरा निरस्त करना पड़ा।
इस तरह रहेगा अमित शाह का शेड्यूल:
अमित शाह आज दिल्ली से रवाना होकर शाम 7:40 पर भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद रात 8 बजे से भाजपा कार्यालय में मीटिंग का आयोजन है। अमित शाह भाजपा कार्यालय में आयोजित इस मीटिंग में वरिष्ठ नेताओं के साथ आने वाले चुनाव के विषयों पर चर्चा करेंगे। यह मीटिंग शाम 11:35 तक चल सकती है। जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को सुबह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।