Bhopal : खराब मौसम के कारण रुका हवाई सफर, दिल्ली और पुणे फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान
हाइलाइट्स
भोपाल में खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर पड़ा
खराब मौसम के कारण दिल्ली और पुणे फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान
सुबह 10: 30 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर हैदराबाद फ्लाइट ने की पहली लैंडिंग
इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट छोड़ बाकी सभी फ्लाइट हुई डायवर्ड और लेट
दोपहर तक भोपाल आने वाली सभी फ्लाइट होंगी राजभोज एयरपोर्ट पर लैंड
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में बार-बार बदल रहे मौसम का असर हवाई और रेल सेवाओं पर बना हुआ है। अब एमपी की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर खराब मौसम के कारण हवाई सफर रुका, मिली जानकारी के मुताबिक खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की दिल्ली और पुणे फ्लाइट (Flight) ने उड़ान नहीं भरी है।
बता दें कि, एयर इंडिया की दिल्ली और पुणे फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी है, बताया जा रहा है कि सुबह 10:30 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट (Hyderabad Flight) ने पहली लैंडिंग की वही इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट छोड़ बाकी सभी फ्लाइट डायवर्ड और लेट हुई। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तक भोपाल (Bhopal) आने वाली सभी फ्लाइट राजभोज एयरपोर्ट पर लैंड होंगी।
MP में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना
प्रदेश में दो सिस्टम ने मौसम का मिजाज बदल दिया है, मौसम में होने वाले बदलाव के साथ ही ठंड बढऩे की संभावना जताई गई है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 8 दिसंबर के बाद रात के पारे में गिरावट आएगी, जिससे ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसके बाद ठंड जोर पकड़ सकती है। ऐसे में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है।
एमपी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार :
मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो बंगाल की खाड़ी मेें एक अन्य चक्रवात बन रहा है। एक नए पश्चिम विक्षोभ के असर से फिर बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव से आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।