समर्थन मूल्य पर मूँग की खरीदी को लेकर मंत्री पटेल ने CM का किया आभार व्यक्त

भोपाल, मध्यप्रदेश: कृषि मंत्री कमल पटेल ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी करने पर प्रदेश के किसानों की ओर से सीएम शिवराज का आभार व्यक्त किया है।
मंत्री पटेल ने CM का किया आभार व्यक्त
मंत्री पटेल ने CM का किया आभार व्यक्तSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में प्रदेश को गति देने का प्रयास किया जा रहा है इस बीच ही प्रदेश किसान-कल्याण व कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी करने पर प्रदेश के किसानों की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही बात

इस संबंध में, प्रदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने बयान देते हुए कहा कि, कृषकों की आय को दोगुना करने और कृषकों को हर तरह से लाभान्वित करने के लिये प्रदेश की शिवराज सरकार कृतसंकल्पित है। साथ ही कहा कि, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सतत प्रयास करने के बाद प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूँग के उपार्जन की अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हो गई है। उपार्जन के लिये भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) को केन्द्रीय एजेंसी घोषित किया गया है।

15 जून से मूँग की खरीदी होगी प्रारंभ - मंत्री कमल पटेल

इस संबंध में, मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि,प्रदेश में 4.77 लाख हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूँग की फसल की बोवनी की गई है, जिससे 6.56 लाख मीट्रिक टन मूँग का उत्पादन होना संभावित है। वही ग्रीष्मकालीन मूँग की खरीदी के लिये पंजीयन का कार्य 8 जून से प्रारंभ किया जा रहा है और 15 जून से मूँग की खरीदी प्रारंभ होगी। इसके अलावा कहा कि, किसानों को सिंचाई के लिये विभिन्न माध्यमों से भरपूर पानी उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये, जिससे की बेहतर फसल उत्पादन हो सके।

सीएम शिवराज सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि, अन्नदाता का हित ही मेरे लिए सर्वोपरि है। मूंग की गिरती कीमतों से किसान चिंतित न हों। आपकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के सहयोग ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com