Bhopal: साइकिल दौड़ा रहा बच्चा पुलिया से नीचे नाले में गिरा, हुई मौत
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी का है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में नाले में गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है, इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही 7 साल के बच्चे (कृष्णा) की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
भोपाल में नाले में गिरा 7 साल का बच्चा, मौत :
भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि बिलखिरिया थाना क्षेत्र में 7 साल का बच्चा (कृष्णा) दोस्त के साथ साइकिल चला रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले के पानी में गिर गया। इस घटना के बाद दोस्त प्रीतम और दाउद ने गांव के लोगों को घटना की सूचना दी। इस पर कृष्णा के चाचा और मां समेत अन्य लोग पहुंचे, कृष्णा को नाले से बाहर निकाला गया, उसे अस्पताल में जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक
कृष्णा पिता जगदीश गोस्वामी भोपाल बस्ती, कान्हा सैया में रहता था। कृष्णा रविवार को दोस्त प्रीतम और दाउद के साथ साइकिल लेकर जंगल की तरफ सड़क पर गया था। एक साइकिल पर भाई प्रीतम और दाउद था, जबकि दूसरी साइकिल पर कृष्णा बैठा था। तभी रास्ते में पुलिया पर कृष्णा की साइकिल अनियंत्रित हो गई, वह साइकिल समेत नाले में जा गिरा, पानी में डूबने से बच्चे ने दम तोड़ा।
थाना प्रभारी ने बताया-
थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि, जिस नाले में कृष्णा गिरा, वहां की ऊंचाई सड़क से करीब नौ फीट है। नाले में पानी कम है, लेकिन पुलिया के नीचे करीब चार फीट पानी था। पानी में डूबने के करीब आधा घंटे बाद उसे बाहर निकाला गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
आपको बताते चलें कि एमपी में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है इससे पहले भी हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- भोपाल : खेलते समय हुआ हादसा, दरवाजे पर लगे पर्दे ने ले ली मासूम की जान
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।