DGP की मौजूदगी में फाइनल रिहर्सल
DGP की मौजूदगी में फाइनल रिहर्सलRE-Bhopal

हर्षोल्‍लास व धूमधाम के साथ मनाई जाएगी स्‍वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ, DGP की मौजूदगी में हुई फाइनल रिहर्सल

Bhopal News: अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रिहर्सल में 18 टुकड़ियों ने भाग लिया।

  • वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन मौजूद।

  • लाल परेड ग्राउंड में हुई रिहर्सल।

76th Anniversary Of Independence: भोपाल, मध्यप्रदेश। भारतीय स्‍वाधीनता की 76 वीं वर्षगांठ हर्षोल्‍लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर15 अगस्‍त को लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित होगा। रविवार को पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस परेड एवं फाइनल रिहर्सल लाल परेड ग्राउंड में हुई।

फाइनल अभ्यास परेड का नेतृत्‍व भारतीय पु‍लिस सेवा की सहायक पुलिस आयुक्‍त इंदौर सोनाक्षी सक्‍सेना ने किया। सहायक परेड कमांडर की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक एटीएस भोपाल राहुल कुमार सैयाम ने निभाई। संयुक्‍त अभ्‍यास परेड में पुलिस बैण्‍ड सहित कुल 18 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें राजस्‍थान प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्‍त्र बल (उत्‍तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्‍त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्‍त टुकड़ी, हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एन.सी.सी.(सीनियर विंग गर्ल्‍स), एन.सी.सी.(सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्‍स, स्‍काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना तथा अश्‍वरोही दल शामिल है।

फाइनल अभ्यास परेड
फाइनल अभ्यास परेडRE-Bhopal

प्रतीक स्‍वरूप संदेश वाचन के बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अन्‍य दो विभूतियों ने भी मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया। अंत में परेड कमाण्डर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमाण्डरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया।

अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर पु‍लिस मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व भोपाल पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com