MP के 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को मिली शिक्षण सत्र मान्यता
MP के 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को मिली शिक्षण सत्र मान्यताRaj Express

Bhopal News: मध्यप्रदेश के 26 आयुर्वेद कॉलेज को मिली शिक्षण सत्र मान्यता

Bhopal News: अब सेंट्रल व स्टेट कोटा के तहत छात्रों के प्रवेश BAMS स्नातक डिग्री कोर्स में हो सकेंगे। शीघ्र ही स्टेट लेबल पर नीट यूजी काउंसलिंग प्रारंभ होगी।
Published on

भोपाल। प्रदेश के 7 सरकारी आयुर्वेद कॉलेज और 19 निजी आयुर्वेद कॉलेज समेत 26 कॉलेज को एनसीआईएसएम (भारतीय चिकित्सा पद्दति राष्ट्रीय आयोग) नई दिल्ली व आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सत्र 2023-24 के लिये मान्यता प्रदान कर दी है। इसके साथ देश के 374 आयुर्वेद कॉलेजों को भी मान्यता मिल गई है।

अब सेंट्रल व स्टेट कोटा के तहत छात्रों के प्रवेश बीएएमएस स्नातक डिग्री कोर्स में हो सकेंगे। प्रदेश के 7 शासकीय कॉलेज क्रमश: भोपाल, ग्वालियर, रीवा, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन व जबलपुर में स्थापित हैं, जिनकी कुल 506 यूजी व 83 पीजी ( एमडी-एमएस) सीटों को जहां मान्यता मिली है। वहीं देशभर की 25 हजार से ज्यादा सीटें अप्रूव्ह्ड हुई हैं। शीघ्र ही स्टेट लेबल पर नीट यूजी काउंसलिंग प्रारंभ होगी।

इनका कहना है

प्रदेश समेत देशभर के आयुर्वेद कॉलेजों पर काउंसलिंग से पूर्व एनसीआईएसएम द्वारा मान्यता का निर्णय उम्दा है। देशभर में 374 आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता मिलने से छात्र मनमुताबिक च्वाइस फिलिंग कर उम्दा कॉलेज चुन सकेंगे। प्रदेश में 34 आयुर्वेद कॉलेज समेत देशभर में 450 से ज्यादा आयुर्वेद कॉलेज संचालित हैं। शीघ्र ही शेष कॉलेजों पर निर्णय के आसार हैं।

आयुष मेडिकल एसोसिएशन राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com