Bhopal News: माशिमं की दसवीं सप्लीमेंट्री में 65 हजार विद्यार्थी पास 22 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हुए फेल
हाइलाइट्स:
दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम 74.24 फीसदी रहा है।
पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी।
पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 87877 परीक्षार्थी शामिल हुए।
भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) की दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में 65 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पास हुए है। मंडल ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.24 फीसदी रहा है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं पूरक परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। शुक्रवार को मंडल ने दसवीं पूरक परीक्षा के साथ बारहवीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम पूरक परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया है।
हाईस्कूल पूरक परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 87877 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से कुल 87781 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 7711 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 51235 परीक्षार्थी तथा तृतीय श्रेणी में 6650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 22185 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 74.72 फीसदी है। हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम (द्वितीय अवसर) परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 337 परीक्षार्थी शामिल हुए।
इनमें से कुल 329 परीक्षाथिज़्यों का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें से प्रथम श्रेणी में 136 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 137 परीक्षार्थी तथा उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 82.97 फीसदी है। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।