बड़ी खबर: MP में आयोजित नहीं की जाएंगी 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ, CM का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। जिस पर हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है।
इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएंगी 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ
इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएंगी 12वीं कक्षा की परीक्षाएँSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण मामलों की रफ्तार जहां धीमी पड़ गई है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में परीक्षाएं कराने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है इस बीच ही प्रदेश में एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। जिस पर हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा को लेकर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय कोविड 19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते। बताते चलें कि, आज मंत्रालय में 12वीं की परीक्षा कराने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अन्य विकल्पों पर विचार और छात्रों के हित में निर्णय लेने की बात हुई थी।

मंत्री परमार ने बयान में कही थी ये बात

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान में कहा था कि, आज भारत सरकार की मंशा के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। साथ ही बताया कि, प्रदेश में 15 जून से छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी, तो वहीं फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। इधर निजी स्कूल फीस की मनमानी पर बयान में कहा कि, रिकार्ड बुलाकर समीक्षा की जाएंगी। मनमानी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि, स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर योजना बनाई जा रही है छात्रों को दी जाने वाली सुविधा पर विचार किया जा रहा है इसे लेकर जल्द गाइडलाइन जारी होगी।

परिणाम तैयार करने को लेकर बनाया गया मंत्रियों का समूह - सीएम शिवराज

इस संबंध में, आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, हमने मंत्रियों का एक समूह बनाया है, जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करके रिज़ल्ट्स का तरीका तय करेगा। 10वीं कक्षा के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा। बताते चलें कि, बीते मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया था। जिसके बाद प्रदेश में आज निर्णय लिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com