भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय ने आज निवास पर सीएम शिवराज से की सौजन्य भेंट

भोपाल, मध्य प्रदेश : आज मुख्यमंत्री से भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय ने निवास कार्यालय में भेंट की, मुख्यमंत्री ने मालती राय को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी।
भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय ने सीएम से की भेंट
भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय ने सीएम से की भेंटSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल की महापौर बीजेपी की मालती राय बनी है, भाजपा की मालती राय ने कांग्रेस की विभा पटेल को हराकर महापौर की कुर्सी हासिल की है। इस बीच आज CM निवास पहुंचकर मालती राय ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंघ चौहान से सौजन्य भेंट की है।

मुख्यमंत्री ने मालती राय को मिठाई खिला कर जीत की दी बधाई

मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री से भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर मालती राय ने निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मालती राय को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राय जन-सेवा और नगर विकास के कार्यों तथा अपने सभी संकल्पों को पूर्ण करने के लिए समर्पित भाव से निरतंर कार्य करेंगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री, पूर्व मंत्री श्री अजय विश्नोई और सामाजिक कार्यकर्ता हितानंद शर्मा उपस्थित थे।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भोपाल की नवनिर्वाचित महापौर बहन मालती राय को विजय के लिए निवास पर बधाई दी। आप जनसेवा और नगर विकास के अपने सभी संकल्पों को सरलता से सिद्ध करें, यही शुभकामनाएं!

बता दें, भोपाल का ताज भाजपा प्रत्याशी मालती राय के सिर पर सजा है, उन्होंने बड़े अंतर से कांग्रेस की विभा पटेल को पराजित किया। जीत के बाद मालती राय ने कहा कि ''शहर का विकास और भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है, इसको लेकर वह काम करेंगी"

भाजपा प्रत्याशी मालती राय की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई थी, उन्होंने इस बड़ी जीत के लिए मालती राय और सभी विजयी वार्ड पार्षदों को बधाई दी थी CM ने ट्वीट कर लिखा था- "बीजेपी की महापौर प्रत्याशी बहन मालती राय को शानदार विजय के लिए हार्दिक बधाई, भोपाल के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, आपने जो स्नेह और प्यार दिया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भोपाल के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को हम साकार करेंगे"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com