Bhopal Metro Trial Run
Bhopal Metro Trial RunRE-Bhopal

Bhopal Metro: 3 अक्टूबर को भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन, CM दिखाएंगे हरी झंडी

Bhopal Metro Trial Run: भोपाल मेट्रो में 2 भाषा के साइन बोर्ड के साथ दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष सुविधा होगी। ट्रायल रन के लिए 4 किमी. मे जरूरी ट्रैक और बिजली लाइन के काम पूरे कर लिए गए हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्टेशन पर है विशेष सुविधा।

  • आपातकाल की स्थिति के लिए ट्रेन में इमरजेंसी डोर।

  • जून से यात्री कर सकेंगे यात्रा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में मेट्रो का 3 अक्टूबर को ट्रायल रन होगा। भोपाल मेट्रो ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुभाष नगर तक ट्रायल रन के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। ट्रायल रन के लिए 4 किमी. मे जरूरी ट्रैक और बिजली लाइन के काम पूरे कर लिए गए हैं। भोपाल मेट्रो में 2 भाषा के साइन बोर्ड के साथ दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष सुविधा होगी।

भोपाल मेट्रो मे प्रदान की जाने वाली सुविधाएं:

  • मेट्रो स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्री आसानी से पहुंच सकेंगे, इसके लिए खास सुविधा की गई है। स्टेशन के बाहर स्पर्श पद स्टेशन पर रेल

  • मानचित्र, ऑडियो सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है।

  • यात्रियों के सफर के दौरान किसी भी समय, मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर से यात्री संपर्क कर सकेंगे।

  • भोपाल मेट्रो द्वारा यात्रियों के सफर को आसान और सरल बनाने के लिए स्टेशनों पर दो भाषाओं में साइनेज लगाए गए है।

  • मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने के लिए सीढ़ी, लिफ्ट और एस्केलेटर की व्यवस्था रहेगी।

  • भोपाल मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क के दोनों ओर प्रवेश और निकास द्वार रखे गए हैं।

  • लाइनों में खड़े होने की सुविधा से मिलेगा छुटकारा। टिकट और ट्रैवल कार्ड पेंडिंग मशीन मेट्रो रेल की ट्रैक इंस्पेक्शन सिस्टम को विशेष तकनीकी रूप से तैयार कर लगाया गया है।

  • यात्री 30 स्टेशन और लगभग 30.95 किलोमीटर की यात्रा कर पाएंगे।

  • ट्रेन में अपग्रेड होने वाले कॉन्फ़िगरेशन और मल्टीपल यूनिटऑपरेशंस का खास उपयोग किया गया है।

  • कंप्यूटर कंट्रोल ऑटोमेटिक एंट्री गेट की व्यवस्था स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है।

  • दिव्यांग जनों के लिए स्टेशन पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था आरक्षित रहेंगी।

  • ट्रेन अनाउंसमेंट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाएगा।

  • यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

  • यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर उपलब्ध है पूछताछ केंद्र, सुरक्षा, जांच और शौचालय जैसी कई सुविधाएं।

  • आपातकाल की स्थिति के लिए ट्रेन में इमरजेंसी डोर और आवश्यक डिवाइस मौजूद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com