Bhopal Metro Project: 2 महीने में आरा मशीन और टिंबर मर्चेंट को खाली करनी होगी जगह
MP Metro Project: कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने आरा मशीन संचालकों और टिंबर मर्चेंट के प्रतिनिधियों से बैठक की और सभी को निर्देश दिए हैं कि 2 महीने में जगह को खाली कर दें। आरा मशीन संचालक (Saw Machine Operator) और टिंबर मर्चेंट (Timber Merchant) की बैठक में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी (Municipal Commissioner KVS Chaudhary Kolsani), एसडीएम जमील खान (SDM Jameel Khan) भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहर को व्यवस्थित करने और मेट्रो के लिए भी जगह को आवश्यकता है, शहर को सही और सुरक्षित रखने के साथ सुविधाजनक यातायात (Traffic Works) शहर के लिय ऑक्सीजन (Oxygen) का काम करते है। आप सभी जिम्मेदार नागरिक है। इसके लिए जरूरी है की आप भी अपनी जिम्मेदारी समझे और आवंटित जगह पर व्यवसाय (Business) को शिफ्ट कर ले। 2 महीने के समय में आप उक्त जगह को खाली कर दें और अपने आरा मशीन और टिंबर का व्यापार अगरिया छापर (Agariya Chapar) में जहां पर फर्नीचर क्लस्टर (Furniture Cluster) बन रहा है वहां स्थापित करें। यहां सभी लोगों को जगह देने का प्रस्ताव दिया जा चुका है, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही और देरी नहीं होगी।
इसी के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त को इन सभी को एक सप्ताह में नोटिस जारी कर जगह खाली करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए है। दो महीने में यदि लगता है कि किसी व्यक्ति द्वारा जगह खाली करने में आनाकानी की जा रही है तो उसके लिए नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।