भोपाल: मनुआभान टेकरी का 8 महीनें पुराना मामला आज फिर चर्चा मेें...

भोपाल: मनुआभान टेकरी पर बच्‍ची के साथ हुए रेप-मर्डर का मामला आज फिर सुर्खियों में है, क्‍योंकि उसकी DNA रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई, वहीं आज पीड़ित परिवार के साथ शिवराज सिंह धरने पर बैठेंगे।
Manuabhan Tekri Rape-Murder Case
Manuabhan Tekri Rape-Murder CaseSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। हैदराबाद और उन्‍नाव रेप-मर्डर का मामला अभी तक काफी सुर्खियों में रहा है, इसी बीच अब मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लांबाखेड़ा में 8वीं क्लास की बच्ची के साथ हुई खौफनाक वारदात आज फिर चर्चा में आ गई है। यह वहीं मामला है, जहां भोपाल की एक मशहूर पहाड़ी मनुआभान टेकरी पर एक बच्ची का सामूहिक दुष्कर्म कर पत्थरों से उसके सिर को कुचलकर हत्या कर दी गई थी, यह मामला 8 महीनें (Manuabhan Tekri Rape-Murder Case) पुराना है।

भोपाल पीड़िता की मां का कहना-

वो हैदराबाद के एनकाउंटर से खुश हैं, लेकिन इस बात का दु:ख है कि, उनकी अपनी बच्ची को 8 महीनें बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला है और अभी तक केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं चलाया गया है। उनका कहना है, मेरी बच्ची को बहुत दर्दनाक तरीके से मारा गया था। मुझे भी मेरी बेटी के लिए ऐसा न्याय चाहिए जैसा हैदराबाद के मामले में हुआ। इन दरिंदों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए, अगर इनको कानून सजा नहीं दे सकता है तो बीच चौराहे पर सबको जाकर लटकाया जाए या उनका एनकाउंटर किया जाए।
भोपाल पीड़िता की मां

न्याय कैसे, कब मिलेगा-इसका ठिकाना नहीं, धरने पर बैठेेंगे शिवराज :

भोपाल के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मामले में ट्वीट कर यह बात कही कि, वह बेटी को न्याय दिलाने के आज रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठेेंगे।

आठ माह पूर्व भोपाल के मनुआभान टेकरी पर एक 12 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला। मैं उस बेटी की मां के साथ आज 11 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठ रहा हूँ। आप भी आइये, मिलकर लड़ेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
न्याय कैसे मिलेगा, कब मिलेगा, इसका ठिकाना नहीं है। इसलिए मैं उस बेटी की माँ के साथ कल दिनांक 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठ रहा हूँ। बेटी को न्याय दिलाने के लिए आप भी कल रोशनपुरा चौराहे पर 11 बजे आइये।
शिवराज सिंह चौहान

बिटिया की माँ न्याय के लिए दर-दर भटक रही :

क्‍या था मामला :

दरअसल हुआ यह था कि, भोपाल के लांबाखेड़ा में रहने वाली 12 साल की मासूम बच्‍ची अपनी चचेरी बुआ और उसके दोस्त अविनाश के साथ मनुआभान टेकरी आई थी, जिसने अभी सही से दुनिया भी नहीं देखी, उस बच्‍ची के साथ मनुआभान टेकरी पर ही दुष्कर्म कर उसके ऊपर 50 किलो का पत्थर पटक-पटक कर पूरा मुंह व सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी थी।

घटनाक्रम का पूरा मामना :

मनुआभान टेकरी पर बच्‍ची की बुआ अविनाश से किसी बात को लेकर नाराज होकर दूसरी तरफ चली गई, तभी यह दरिंदा बच्ची को अपने साथ ले गया और बच्‍ची हैवानियत का शिकार हुई, फिर बाद में बच्‍ची की बुु‍आ ने पूछा- बच्ची कहां है? तो उसने कहा- वह तुम्हारे साथ ही तो थी...

इसके बाद अविनाश ने अपने एक ओर दोस्त बुलाकर उसकी बुआ के साथ बच्ची को ढूँढने का नाटक किया, लेकिन बच्ची नहीं मिली, तो उसकी बुआ ने घर पर यह जानकारी दी, तभी परिजनों ने कोहेफिजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और टेकरी पर बच्ची को खोजने लगे, रात भर तलाश करने के दूसरे दिन सुबह टेकरी में एक गुफा के अंदर वह बच्ची बिना कपड़े के खून से लथपथ लाश मिली थी। इसके बाद जब पूरी कहानी वेरिफाई हुई तो यह बात सामने आई और अविनाश ने अपना जुर्म खुद कबूल करते हुए कहा कि, उसे डर था कि, बच्ची उसके साथ किए दुष्कर्म के बारे सभी को बता देती, इसलिए हत्या कर दी।

भोपाल की मां भी अपनी बेटी के रेप व हत्‍या करने वाले दरिंदे के लिए वैसी ही सजा की मांग कर रही है, जैसे हैदराबाद गैंगरेप हत्याकांड के आरोपियों के एनकाउंटर में किया गया है। दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- हैदराबाद रेप-मर्डर केस

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com