50 हजार की रिश्वत लेते हुए मछली विभाग के अधिकारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

मध्यप्रदेश। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदिशा के मछली विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर नहीं लग रही रोक

  • विदिशा से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया

  • यहां लोकायुक्त ने एक अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

मध्यप्रदेश। एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, अब भोपाल लोकायुक्त की टीम (Bhopal Lokayukta Team) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदिशा के मछली विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार दुबे को लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, उन्होंने शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को दी जाने वाली अनुदान राशि रिलीज करने के एवज में एक मछली विक्रेता से रिश्वत मांगी थी।

हरिराम रैकवार ने की थी लोकायुक्त में शिकायत:

दिनांक 23-2-2024 को शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार निवासी फ्रीगंज मोहल्ला गंजबासौदा द्वारा पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग भोपाल के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत प्रस्तुत की गई थी। शिकायत आवेदन ने शिकायतकर्ता द्वारा उल्लेख किया गया था कि वह और उसका परिवार मछली विक्रय का कार्य करता है। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को अनुदान राशि दी जाती है।

उसके द्वारा अपनी पत्नी रानी बाई रैकवार के नाम से शासन की योजना के अनुसार लोडिंग ऑटो क्रय कर क्रय रसीद सहित सहायता राशि प्रदान करने बाबत आवेदन मत्स्योदय विभाग विदिशा में किया गया जाकर संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग विदिशा से मिला था संतोष दुबे के द्वारा शासन की योजना अंतर्गत दी जाने वाली कुल राशि 1, 80,000 में से 50,000 रुपए रिश्वत के रूप में मांगी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश के पालन में शिकायत का सत्यापन किया गया।

अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा
अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ाSocial Media

सत्यापन में शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्य सही पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 4/3/2024 को अनावेदक संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्योदय विभाग विदिशा को शिकायतकर्ता हरिराम रैकवार से राशि रू 50,000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर निरीक्षक नीलम पटवा की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त की टीम में कलेक्टर कार्यालय से उपलब्ध कराए गए अधिकारियों के अतिरिक्त टीआई, टीआई घनश्याम, एचसी राजेंद्र, एचसी नेहा, एचसी आरडी कुर्मी, एचसी मुकेश और आर बृज बिहारी पाण्डेय शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com