भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल परिसर में कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड (स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट) में सोमवार रात 9 बजे भीषण आग लग गई थी, सोमवार को हादसे में 4 बच्चों की मौत हुई थी। अब खबर मिल रही है कि भीषण आग लगने से घायल हुए आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, मंगलवार को कई नवजातों की मौत हो जाने की बात सामने आ रही है।
आग की घटना के बाद कई नवजात गंभीर :
बता दें कि कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड में आग लगने से मासूम बच्चों की मौत और कई बच्चों के गंभीर रुप से घायल हुए हैं। अस्पताल में हुए अग्निकांड में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 7 तक पहुंचने की भी खबर है। परिजन का दावा- "4 बच्चों की मौत की जानकारी सरकार की ओर से दी गई है, लेकिन आंकड़े इससे ज्यादा होने की खबर है। उनका कहना है कि रात से सुबह तक अस्पताल मैनेजमेंट ने कई परिजन को उनके बच्चों की मौत की खबर दी है, ऐसे में आंकड़ा बढ़ सकता है"
लोगों ने मंत्री विश्वास सारंग को घेरा :
इधर लोगों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को घेर लिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें समझाते हुए कहा- 4 बच्चों की ही मौत हुई है, बाकी बच्चों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके बाद लोग शांत हुए।
बताते चलें कि अस्पताल में आग लगने की जांच भी शुरु हो गई, एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने कमला नेहरू अस्पताल में पहुंच जांच शुरु कर दी। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग भी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के गेट पर इक्ट्ठा परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
CM चौहान का सामने आया बयान
इस बीच कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है, सीएम ने बयान देते हुए कहा कि घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैंने इसे गंभीरता से लिया है। जांच के निर्देश दिए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सभी सरकारी और निजी अस्पतालों का फिर से फायर सेफ्टी ऑडिट होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।