Bhopal : सीएम शिवराज ने आज टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन
Bhopal : सीएम शिवराज ने आज टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकनSocial Media

Bhopal : सीएम शिवराज ने आज टीकाकरण केंद्र का अवलोकन कर साझा किए विचार

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज भोपाल में सीएम ने स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज़ लगाने के अभियान की शुरुआत की एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज से प्रदेशभर में स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ऊपर के लोगों को प्रिकाशन (बूस्टर) डोज लगाई जाएगी। इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रोफेसर कॉलोनी में बने सिविल डिस्पेंसरी में पहुंचे, यहां पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया।

भोपाल में टीकाकरण केंद्र का अवलोकन

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिविल डिस्पेंसरी, प्रोफेसर कॉलोनी, भोपाल में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों को प्रिकॉशन डोज़ लगाने के अभियान की शुरुआत की एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है। वही टीकाकरण केंद्र का अवलोकन कर सीएम ने विचार साझा किया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+आयु वर्ग के लोगों को Precaution Dose देने की आज से शुरुआत हुई है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि मध्य प्रदेश ने टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन किया है। सीएम बोले, मध्यप्रदेश में कुछ अपवाद छोड़कर कोरोना से बचाव के दोनों डोज लगभग सभी पात्र नागरिकों को दिए जा चुके हैं, जो थोड़े लोग रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही डोज दे दिया जाएगा।

सीएम शिवराज ने की ये अपील-

आगे सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बेटे-बेटियों से मेरी अपील है कि जिन्होंने कोरोना से बचाव के डोज नहीं लगाए हैं, वह भी जल्द ही टीकाकरण करा लें। 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गजनों को अब जो टीका लगना है वह भी आएं, अभी नाइट कर्फ्यू जारी है। स्कूलों को 50% उपस्थिति के साथ संचालित करने के निर्देश हैं। आज हम फिर से ही स्थिति की समीक्षा कर निर्णय लेंगे। मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें।

अगर हम मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी रखें, टीकाकरण कराएं तो तीसरी लहर की भयावहता को रोक पाने में सफल हो जाएंगे। इस समय यही लक्ष्य है कि जिंदगी जीते, इस महामारी पर हम विजय पाएं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com