बंद हो सकती हैं भोपाल सिटी बस
बंद हो सकती हैं भोपाल सिटी बसRE- Bhopal

Bhopal: बंद हो सकती हैं City Bus, नए रूट पर नहीं मिल रहे यात्री - BCLL ने शुरू की हैं 10 नई बसें

Bhopal Bcll bus: बीसीएलएल कंपनी रूट की कनेक्टिविटी में परिवर्तन कर सकती है, हालांकि अभी दोनों ही रूट को एक महीने का भी समय नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है।
Published on

भोपाल , मध्यप्रदेश । राजधानी में पिछले महीने शुरू हुए सिटी बसों के दो नए रूटों पर यात्री नहीं मिल रहे। यह रूट टीबी अस्पताल से एम्स और मिसरोद से एयरपोर्ट शुरू किया गया है। जिस पर 10 बसों का संचालन हो रहा है। इन दोनों रूटों पर बीसीएलएल के ऑपरेटर को खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अब बीसीएलएल कंपनी रूट की कनेक्टिविटी में परिवर्तन कर सकती है। हालांकि अभी दोनों ही रूट को एक महीने का भी समय नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है।

दरअसल शहर में 22 रूटों पर 368 सिटी बसों का संचालन हो रहा है। पिछले महीने 10 मई से नगर निगम (Nagar Nigam Bhopal) की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने रूट नंबर 113 पर टीबी अस्पताल से सीधे एम्स की कनेक्टविटी शुरू की थी। इस रूट पर 8 सिटी बसों को उतारा गया। लंबे समय से इस रूट पर बस शुरू करने की मांग हो रही थी। बीसीएलएल (BCLL) के मुताबिक यह रूट करीब 14.75 किलोमीटर का है। जबकि दूसरा रूट 29 मई को शुरू किया गया। यह रूट मिसरोद से राजाभोज विमानतल तक का है। जिस पर दो बसें उतारी गईं। इसकी कुल दूरी 30 किलोमीटर है। बस ऑपरेटर मेसर्स मां एसोसिएट के माध्यम से पहले चरण में 2 बसें शुरू की गईं। लेकिन दोनों ही रूट फ्लॉप हो गए। हालांकि बसों का संचालन जारी है।

10 मई को शुरू की गई थीं 8 बसें

रूट नंबर 113 पर 8 नॉन एसी डीजल मिडी बसों को उतारा गया है। इस रूट का दायरा (टीबी अस्पताल से एम्स अस्पताल है। जो वाया एसबीआई चौराहा से रॉयल मार्केट, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टैण्ड, बरखेड़ी फाटक, डीबी मॉल, चेतक ब्रिज, हबीबगंज नाका, अलकापुरी और एम्स। वापस इसी रूट से बसें टीबी अस्पताल तक चल रही हैं। इसकी कुलदूरी 14.75 किलोमीटर है।

वर्तमान स्थिति

वर्तमान में रूट नंबर 113 पर टीबी अस्पताल से यात्री नहीं मिल रहे। जिस कारण बसें खाली ही एसबीआई चौराहा रायल मार्केट तक पहुंच रही हैं। हालांकि रायल मार्केट से बसों को यात्री मिल रहे हैं।

29 मई से शुरू हुआ रूट

राजाभोज विमानतल पर फ्लाईट टाईमिंग में रोजाना सिटी बस संचालन शुरू किया गया। इस रूट पर पहली बार में 2 बसें उतारी गईं। बीसीएलएल ने इसके लिए नया रूट नंबर 106 राजाभाज विमानतल से मिसरोद तैयार किया। जो वाया - एयरपोर्ट, लालघाटी, वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट, जेपी अस्पताल, पीईबी कार्यालय, बोर्ड ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, गणेश मंदिर, आरआरएल तिराहा, आशिमा मॉल, मिसरोद तक जोड़ा गया। इसकी कुल दूरी 30 किलोमीटर है।

वर्तमान स्थिति

रूट नंबर 106 पर एयरपोर्ट से मिसरोद तक बसों को रोजाना संचालित किया जा रहा है। लेकिन इसमें दिनभर में 10 से 12 यात्री ही मिल रहे हैं। बीसीएलएल के मुताबिक इस रूट पर अधिकतर यात्री प्राईवेट केब का ही उपयोग कर रहे हैं। इसकी मुख्य बजह यात्री के पर भारी लगेज होने के कारण कैब घर से ही रिसिव कर लेती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com