Bhopal : चूना भट्टी पुलिस ने देर रात चल रहे क्लब पर की कार्रवाई
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों से कोरोना नियमों के उल्लंघन की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस को बुलावा देते हुए कई जगह पर देर रात तक क्लब एंड बार खुले हुए हैं। ताजा मामला राजधानी के चूना भट्टी इलाके से सामने आया है। यहाँ नाइट कर्फ्यू के बावजूद क्लब देर रात चल रहा था।
V2 क्लब पर पुलिस की कार्रवाई
बता दें, भोपाल में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू है, लेकिन इस नाइट कर्फ्यू का असर नाइट क्लबों पर जरा भी नहीं, कहा जा सकता है रसूखदारों के बिजनेस और उनके मनोरंजन पर किसी तरह का कोई अंकुश नहीं है, भोपाल में कई जगहों पर लेट नाइट पार्टियां चल रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के चूना भट्टी इलाके में बना V2 क्लब देर रात चला, देर रात चल रहे इस क्लब पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे पहले भी कई बार पुलिस इस क्लब पर कार्रवाई कर चुकी है।
मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्लब बार देर रात तक संचालित हो रहा है। रात 10 बजे तक परमिशन के बावजूद देर रात तक डांस बार चल रहे हैं। क्लब बार में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, नशे में युवक-युवतियां जमकर हंगामा मचा रहे हैं। बार के अंदर ना सोशल डिसटेंसिंग का होता है पालन और न ही मास्क की अनिवार्यता है।
बताते चलें कि एमपी के सीएम बार-बार कह रहे हैं कि- कोरोना जरा सी लापरवाही में बढ़ जाता है, इसलिए जरा भी असावधान मत होइये, आपको सतर्क रहना है और सभी गाइडलाइंस का पालन करते रहना है, लेकिन कई लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे पहले भी राजधानी से ऐसी खबर सामने आ चुकी हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- रातीबड़ इलाके में फिर देर रात पार्टी, बार में जाम छलकाती मिली लड़कियां
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।