हाइलाइट्स-
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का किया विरोध ।
मिमिक्री विवाद पर भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जारी किया बयान।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी दिया बयान।
भारत, मध्य प्रदेश। संसद सत्र के दौरान जब विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया, तो टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर दी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी उस मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए नजर आए थे। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है, अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी-टीएमसी सांसद का जलाया पुतला:
राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया। रोशनपुरा चौराहे पर दोनों नेता के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन किया। इस मौके पर भजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर से विधायक कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग, भगवान दास सबनानी समेत अन्य बड़े नेता उपस्थित रहे।
वीडी शर्मा ने कही यह बात:
मिमिक्री विवाद पर भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, "उन्होंने करोड़ों जनता की भावनाओं का अपमान किया है देश चाहता है कि, सोनिया गांधी और राहुल गांधी माफी मांगे, क्योंकि उन्होंने हमारे सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान किया है। कांग्रेस और INDI गठबंधन लगातार भारत को अपमान करने का काम कर रही है, क्योंकि इनके मन में भारत नहीं बल्कि इटली है इसलिए भारत के मान-सम्मान से इन्हें कोई लेना देना नहीं है। आज देश अपमानित हुआ है, इन्हें देश से माफी मांगना चाहिए।"
वीडी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी वोट की राजनीति को देखते हुए पिछड़ा वर्ग की हितैषी होने का ढोंग करती है। हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी के हितों की बात की थी, लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का सम्मान नहीं करती। उसके खाने के दांत और हैं, दिखाने के और हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी अभी तक झूठ, छल, कपट की राजनीति करते रहे हैं, लेकिन अब ओबीसी का अपमान करना भी उनके राजनीतिक एजेंडे में शामिल हो गया है। वीडी शर्मा ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी और उनके साथियों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया है, वह सिर्फ उनका अपमान नहीं, बल्कि देश के संवैधानिक पद का अपमान है, जाट समुदाय का अपमान है और समूचे पिछड़ा वर्ग का अपमान है। राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी जैसे नेताओं को उनकी इस करतूत के लिए देश की 140 करोड़ जनता कभी माफ नहीं करेगी।
कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह बात:
वहीं, पुतला जलाने से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, "राजनीति में विचारधाराएं अलग हो सकती हैं लेकिन आचरण मर्यादित होना चाहिए। जिस तरीके से TMC के सांसद ने संवैधानिक पद पर बैठे हुए उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की और राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाया, उन्होंने उसकी निंदा नहीं की, मैं समझता हूं कि यह कांग्रेस का चरित्र है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।