भोज मुक्त विश्वविद्यालय नहीं उपलब्ध करा सका स्टडी मैटेरियल
भोज मुक्त विश्वविद्यालय नहीं उपलब्ध करा सका स्टडी मैटेरियलRE-Bhopal

Bhopal: भोज मुक्त विश्वविद्यालय नहीं उपलब्ध करा सका स्टडी मैटेरियल, ऑनलाइन मटेरियल में भी गड़बड़ी

Bhoj Open University: अध्ययन सामग्री समय पर नहीं मिलने से विद्यार्थियों का एक साल बेकार हो गया। 19 जून से स्नातक प्रथम से तीसरे, स्नातकोत्तर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
Published on

भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से पूरी फीस वसूल चुका है, लेकिन उन्हें किताबें और असाइनमेंट पुस्तिका नहीं भेज सका है। जबकि 19 जून से स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022 में विभिन्न कोर्स में प्रवेश ले चुके हजारों विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल नहीं दिया है। जबकि अध्ययन सामग्री के लिए उनसे नामांकन के समय ही पैसा जमा करा लिया गया था।

अब स्थिती यह है कि अध्ययन सामग्री समय पर नहीं मिलने के कारण विद्यार्थियों का पूरा एक साल बेकार चला गया। 19 जून से स्नातक के प्रथम से तीसरे और स्नातकोत्तर के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। अभी तक विद्यार्थियों के पास किताबें नहीं पहुंच सकी हैं। सूत्रों के अनुसार इसकी वजह कुलपति संजय तिवारी की लापरवाही और विवि का कुप्रबंधन है। यही वजह है कि एकेडमिक गतिविधियों पर भी प्रबंधन का नियंत्रण नहीं है।

आनलाइन स्टडी में भी गड़बड़ी

विवि प्रबंधन का अपनी सफाई में कहना है कि विद्यार्थियों के लिए स्टडी मटेरियल ऑनलाइन भी उपलब्ध है। जबकि इस ऑनलाइन स्टडी मटेरियल में काफी गड़बड़ी है। स्टडी मटेरियल में सिर्फ किताब का प्रथम पेज ही डाउनलोड हो रहा है। शेष मटेरियल विवि द्वारा अपलोड ही नहीं किया गया, जिसके कारण भोज विवि की वेबसाइट एरर बता रही है। इससे कुलपति और विवि प्रबंधन सवालों के घेरे में बने हुए है।

किताबें ही छपकर नहीं आयी

सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि यहां किताबें ही छापकर नहीं आयी है। उनका कहना है कि छात्रों से असाइनमेंट की पुस्तिका के पैसे भी नामांकन के समय ले लिए गए, लेकिन साल भर बाद भी निजी फर्म पुस्तिका उपलब्ध नहीं करा पाई हैं। जिसके कारण सत्र निर्धारित समय से छह महीने लेट चल रहा है।

कम हुई विद्यार्थियों की संख्या

दो-तीन वर्ष पहले तक विवि में नामांकन की कमी रहती थी। लेकिन अब शैक्षणिक सत्र के विलंब से चलने तथा स्टडी मटेरियल और असाइनमेंट कॉपी समय पर नहीं मिलने की वजह से विद्यार्थियों का भोज विवि से मोह भंग हो रहा है।

पूर्नमूल्यांकन का रिजल्ट किया जारी

भोज विवि ने तीन दिन पहले ही परीक्षाओं का पुर्नमूल्यांकन का रिजल्ट जारी किया है। इस दौरान विद्यार्थियों को फार्म जमा कर परीक्षाओं की तैयारी करना है। जबकि उनकी परीक्षाएं 19 जून से शुरू हो रही हैं। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका हीं नहीं मिल सका है। इससे वे दोबारा से फेल हो सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com