राज एक्‍सप्रेस विशेष संवाददाता गुरेंद्र अग्निहोत्री सम्‍मानित
राज एक्‍सप्रेस विशेष संवाददाता गुरेंद्र अग्निहोत्री सम्‍मानित RE-Bhopal

Bhopal: विधानसभा अध्‍यक्ष ने Rajexpress के विशेष संवाददाता गुरेंद्र अग्निहोत्री को किया सम्‍मानित

Honoring Senior Journalists: विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि पत्रकारों के पास समाज को दिशा देने का दायित्‍व है। भारतीय पत्रकारिता का अपना अपना विशिष्‍ठ स्‍थान है।
Published on

भोपाल। मध्‍यप्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष गिरीश गौतम ने राजधानी के माधवराव सप्रे स्‍मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्‍थान के 40 वें स्‍थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्‍ठ पत्रकारों को सम्‍मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शोध संस्थान के संस्थापक और पद्मश्री विजय श्रीधर उपस्थित एवं वरिष्‍ठ पत्रकार, गणमान्‍यजन उपस्‍थति थे।

इस कार्यक्रम मे प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में राज एक्‍सप्रेस के विशेष संवाददाता गुरेंद्र अग्निहोत्री, स्वदेश समूह के प्रधान संपादक राजेन्द्र शर्मा, पत्रिका समूह के जितेन्द चौरसिया, हरि भूमि उप संपादक अनूप सक्सेना ,दैनिक भास्कर से हरे कृष्ण दुबोलिया, उप संचालक जनसंपर्क अजय वर्मा, देवी अहिल्‍या विवि की प्राध्‍यापक डॉ. सोनाली नरगुन्‍दे, पीपुल्‍स समाचार की संवाददाता प्रीति जैन, नवभारत के पत्रकार संदीप तिवारी, नवदुनिया की संवाददाता अंजलि राय और डिंडोरी के पत्रकार की आशीष शुक्‍ल को सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि पत्रकारों के पास समाज को दिशा देने का दायित्‍व है। भारतीय पत्रकारिता का अपना अपना विशिष्‍ठ स्‍थान है। राजनीति को पत्रकारों, लेखकों से हमेशा दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्‍त होता है। गौतम ने कहा कि वर्तमान युग में पत्रकारिता में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है। पहले सिर्फ समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्‍यम से पत्रकारिता होती थी, उसके बाद इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया आया और अब तो सोशल मीडिया भी आ गया है। सोशल मीडिया को कई लोग फेक मीडिया भी कहते हैं, क्‍योंकि इस मीडिया में खबरों की सत्‍यता और तथ्‍यात्‍मकता की कोई जगह नहीं है। गौतम ने कहा कि ऐसे समय में निष्‍ठावान और सही पत्रकारों को पत्रकारिता को बचाए रखने का भी दायित्‍व निभाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com