भोपाल हवाई अड्डे ने किया UBER काउंटर का संकलन
भोपाल हवाई अड्डे ने किया UBER काउंटर का संकलनSocial Media

भोपाल हवाई अड्डे पर बनाए गए UBER कैब काउंटर

यात्रियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध, भोपाल हवाई अड्डे ने आज UBER काउंटर का संकलन किया है। एयरपोर्ट निदेशक रामजी अवस्थी ने UBER कैब काउंटर का उद्घाटन किया।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। आप किसी भी राज्य में जब जाते हैं तो, यात्रियों को हवाई अड्डे पर प्रबंधन अच्छी से अच्छी सेवा देने की कोशिश करता है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Raja Bhoj International Airport) द्वारा यात्रियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए एक नई पहल की गई है। इस पहल के तहत भोपाल एयरपोर्ट पर UBER कैब काउंटर बनाए गए हैं। जिनका आज उद्घाटन किया गया है।

बनाए गए UBER कैब काउंटर :

दरअसल, प्रदेश की राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है। जिसके चलते एयरपोर्ट प्रबंधन आये दिन किसी न किसी नई सेवा की पेशकश करता रहता है। वहीं, अब भोपाल हवाई अड्डे द्वारा आज शुक्रवार को UBER काउंटर का संकलन किया गया है। यह UBER काउंटर यात्रियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भोपाल हवाई पर आज इस नए UBER काउंटर का उद्घाटन एयरपोर्ट निदेशक श्री रामजी अवस्थी ने किया।

UBER कैब काउंटर की शुरुआत :

बताते चलें, भोपाल एयरपोर्ट पर UBER कैब काउंटर की शुरुआत आज से कर दी गई है। इसकी शुरुआत आज से समर्पित कर्मचारियों और एक हेल्प डेस्क के साथ की गई। इस सेवा को शुरू करने का मकसद भोपाल हवाई अड्डे पर यात्रियों को UBER के साथ हवाई अड्डे से एक बेहतर यात्रा का अनुभव प्राप्त करना है। ऐसा माना जा रहा है कि, एयरपोर्ट द्वारा इस सेवा की पेशकश करने के लिए UBER कंपनी के साथ कुछ साझेदारी की गई है। और अब दोनों कंपनियां मिलकर अपने ग्राहकों को इस नई सेवा का लाभ देंगी।

कैसे करेंगे यह काम :

बताते चलें, UBER कंपनी अपने ऐप के माध्यम से यात्री को स्थान साझा करने की सुविधा देगी। जिससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। साथ ही यात्री को SOS की सुविधा और कॉल सेंटर आधारित वास्तविक समय ग्राहक सहायता जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी मिलना शुरू हो गई हैं। इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि, एयरपोर्ट से टैक्सी का इंतज़ार करने के बजाय आप सीधे ऐप से पहले ही राइड बुक कर सकते हो और जहां आपको जाना है। वहां जा सकते हो।

राइड के लिए कर सकते है एडवांस बुकिंग :

बताते चलें, इस नई सुविधा के माध्यम से आप भोपाल एयरपोर्ट के लिए Uber से राइड के लिए एडवांस बुकिंग भी कर सकते हो। यह बुकिंग उड़ान से 30 दिन पहले, साल के किसी भी दिन और किसी भी समय की जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com