Bhopal AIIMS की छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग, हादसे में गई जान
भोपाल, मध्य प्रदेश। देश में बढ़ते सड़क हादसों के मामलों के बीच ही आत्महत्या जैसी घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ समय में आत्महत्या करने से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। वहीं, आज तमिलनाडु के एक हॉस्टल से एक छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया था और आज ही अब मध्य प्रदेश की राजधानी से भी एक और छात्रा का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले के तहत छात्र ने हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा ने छलांग लगा कर की आत्महत्या :
दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि, हमें कुछ समझ नहीं आता है। हम अपनी ज़िंदगी से बहुत हारे हुए महसूस करते है और हमारा मन करता है अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा है और फिर मौत को गले लगाने के इरादे से आत्महत्या करने का मन बना लेते है। ऐसे में लोग जल्दबाजी में अपनी जान से हाथ धो बैठते है। जो कि, बिलकुल गलत है, लेकिन ऐसा कई लोग करते है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के हॉस्टल की छात्रा ने हॉस्टल कि छत से कूद कर जान दे दी। इस हादसे में छात्रा की जान चली गई। इस छात्रा ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी।
AIIMS के हॉस्टल की थी यह छात्रा :
खबरों की मानें तो, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाली यह छात्रा हॉस्टल की तीसरी मंजिल से रविवार की शाम छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है। यह छात्रा AIIMS के सेकेंड ईयर की बताई जा रही हैं। यह मामला कुछ घंटे पहले का ही बताया जा रहा है। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही छात्रा के परिजनों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि लड़की AIIMS में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार :
इस मामले में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय थाने के टीआई के ने बताया है कि, 'यह घटना शाम करीब 6.30 बजे की है। तीसरी मंजिल से छलांग लगाने वाली छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल इस छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।' पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।