भोपाल: तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर
भोपाल: तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्करSocial Media

भोपाल: तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर, सिर पर चोट लगने की वजह से चालक की मौत

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर आई है कि, भोपाल के कोलार इलाके में स्‍थित ग्राम सेमरी जोड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आई हादसे की खबर

  • सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्‍टर-ट्राली को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पीछे से टक्‍कर मार दी

  • हादसे में सिर पर चोट लगने की वजह से चालक की मौत

  • पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से सामने आई है। खबर आई है कि, भोपाल के कोलार इलाके में स्‍थित ग्राम सेमरी जोड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर जा रहे एक ट्रैक्‍टर-ट्राली को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पीछे से टक्‍कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार, इस टक्‍कर की वजह से ट्रैक्‍टर का संतुलन बिगड़ गया और उसका चालक उछलकर नीचे जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला:

बता दें कि, कोलार थाना पुलिस के मुताबिक, ग्राम समरधा मिसरोद निवासी 50 वर्षीय रामबाबू कुर्मी एक ईंट भट्टे की ट्रैक्टर-ट्राली चलाया करता था। वह शुक्रवार को कोलार में बिल्डिंग मटेरियल लेकर आया था, जहां से ट्राली खाली करने के बाद वह वापस मिसरोद जा रहा था। ग्राम सेमरी जोड़ के पास से पीछे से एक मिनी ट्रक खाली गैस सिलेंडर लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार से जा रहे मिनी ट्रक ने ट्रैक्टर में लगी ट्राली में पीछे से टक्कर मारी। इस टक्‍कर की वजह से ट्राली घूम गई और ट्रैक्टर का भी संतुलन बिगड़ गया एवं ट्रैक्‍टर चालक नीचे गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com