भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती आज, CM मोहन यादव समेत एमपी के नेताओं ने किया नमन
हाइलाइट्स-
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती आज।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि।
मोहन यादव ने कहा- आपका अद्वितीय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। इस खास मौके पर उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। आज अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादब, वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दी श्रद्धांजलि:
अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि, "सुशासन के दिव्य प्रतिमान, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, परम श्रध्देय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। आपका अद्वितीय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।"
वीडी शर्मा ने कही यह बात:
वहीं, परदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, "'सुशासन दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। भाजपा के पितृपुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज एवं पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।जनसेवा तथा संगठन विस्तार में उनके महान विचार सदैव कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते रहेंगे।"
कोटि-कोटि भारतीयों के मनप्राण, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता कैलाशविजय वर्गीय
विश्वास सारंग ने कही यह बात:
वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, "महान राष्ट्रवादी,प्रखर वक्ता पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न,श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।अटल जी के आदर्श जीवन व जनप्रिय शासन को समर्पित "सुशासन दिवस" की आप सभी को शुभकामनायें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।