हाइलाइट्स :
एमपी में आज प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
5 दिवसीय यात्रा के दौरान, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार को करेंगे कवर
6 मार्च को रतलाम के माध्यम से राजस्थान में प्रवेश करेंगे
Bharat Jodo Nyay Yatra in Madhya Pradesh: आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। राजस्थान के धौलपुर से आज दोपहर 2 बजे राहुल गांधी मुरैना पहुंचेंगे, यात्रा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सहित कई कांग्रेस नेता शामिल होंगे।
उनकी ये यात्रा प्रदेश में 5 दिन रहेगी।
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्यप्रदेश में आज मुरैना से शुरु होकर छह मार्च तक आयोजित होगी। इसको लेकर कांग्रेस की तैयारियां पूरी हो गई है। पांच दिवसीय इस यात्रा में गांधी उज्जैन में महाकालेश्वर भगवान के दर्शन भी करेंगे। राहुल गांधी यहां 5 दिवसीय यात्रा के दौरान, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार को कवर करेंगे और अंत में 6 मार्च को रतलाम के माध्यम से राजस्थान में प्रवेश करेंगे।
इन जिलों से गुजरेगी यात्रा :
भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा क्षेत्रों (मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, धार और रतलाम) से गुजरेगी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार सहित सभी वरिष्ठ नेता पूरे समय साथ रहेंगे।
राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मध्यप्रदेश की पावन धरा पर हार्दिक अभिनंदन करती है।
जीतू पटवारी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।