बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट काल जहां जारी है, संकट की घड़ी में कई जिले जहां संक्रमण से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिले को संक्रमण के प्रभाव से बचाने के लिए डॉक्टर प्रयास भी कर रहे हैं इस बीच ही शहर को कोरोना महामारी से मुक्त कराने के लिए प्रयासरत ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल ने मिसाल पेश की है जहां कोरोना मरीजों का इलाज मुफ्त होगा।
संकट की घड़ी में मेडिकल कॉलेज का ये प्रयास है कारगर
इस संबंध में बताते चलें कि, यहां अस्पताल में जहां मरीजों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है तो वहीं डॉक्टर समेत पूरे स्टाफ द्वारा मरीजों की हौसला अफजाई की जा रही है जिससे मरीज जल्दी स्वस्थ होकर घर लौट रहे है। बताते चलें कि, अस्पताल द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों को पौधे भी भेंट किए जा रहे हैं ताकि वे पर्यावरण में सहयोग कर सके। बता दे कि, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया। अस्पताल में 60 बेड की व्यवस्था है जिनमें 22 बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट है। बताते चलें कि अस्पताल में 33 मरीज भर्ती जिनमें से 32 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। बताते चलें कि, यस अस्पताल संचालक सोनू पाल, सर्जन डॉ संदीप पाल और अन्य लोगों के सहयोग से चल रहा है।
जिले में संक्रमण की बढ़ रही है तेज रफ्तार
इस संबंध में बताते चलें कि, बैतूल जिले में कोरोना की रफ्तार तेज चल रही है जिससे आए दिन कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे संकट की घड़ी में गरीब तबके के लोगों के लिए इलाज का खर्चा उठाना संभव नहीं हो पाता इसलिए अस्पताल का यह प्रयास कारगार रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।