बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का असर जहां हर क्षेत्रों पर पड़ा है तो वही अब ट्रेनों से यात्रा करने लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो गई है इस बीच जिले के रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है। जहां सिर्फ 10 से 12 यात्री ही ट्रेनों से उतर रहे हैं।
दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों में आई कमी
इस संबंध में बताते चलें कि, जहां अधिक संख्या में लॉकडाउन के बाद से पटना, जबलपुर, जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्री सफर कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई और नागपुर की जाने वाली ट्रेनों में यात्री की संख्या कम हो रही है। नागपुर में कोरोना संक्रमण अधिक होने के कारण यहां यात्रियों की आवाजाही कम हो गई है। बताया जा रहा है कि, रेलवे ने अब ट्रेन और प्लेटफार्म परिसर में बिना मास्क के यात्रियों पर 500 रुपए जुर्माने के निर्देश दिए हैं। जिसे लेकर टीम ने ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जानकारी की जा रही है नोट
इस संबंध में बताते चलें कि, एसडीएम सीएल चनाप के मिले निर्देशों के बाद यात्रियों का नाम और पूरा पता नोट किया जा रहा है। जिसमें जबलपुर, भोपाल, इटारसी की ओर से आने वाली ट्रेनों से प्रतिदिन 10 से 12 यात्री स्टेशन पर उतर रहे हैं। इन यात्रियों का पूरा नाम और पता लिखा जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।