सप्ताह में अब सभी 6 दिन खुलेगी शहर की दुकानें, प्रशासन ने बनाई ये व्यवस्था

बैतूल, मध्यप्रदेश: जिले में कोठी बाजार और गंज के मुख्य बाजार की दुकानें 7 जून से खुलने के आदेश जारी हो गए हैं जिसमे सप्ताह के सभी 6 दिन दुकानें खोली जाएंगी।
सप्ताह में अब सभी 6 दिन खुलेगी शहर की दुकानें
सप्ताह में अब सभी 6 दिन खुलेगी शहर की दुकानेंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में अब प्रदेश के कई जिले अनलॉक हो गए हैं, इस बीच ही बैतूल जिले में कोठी बाजार और गंज के मुख्य बाजार की दुकानें 7 जून सोमवार से खुलने के आदेश जारी हो गए हैं जिसमें सप्ताह के सभी 6 दिन दुकानें खोली जाएंगी।

प्रशासन ने नई व्यवस्था के जारी किए आदेश

इस संबंध में, प्रशासन द्वारा बीते दिन शनिवार को बैठक के बाद बाजार की दुकानें खोलने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है जिसके आदेश जारी किए गए हैं। जिसके तहत इस तरह शहर की दुकानें खोली जाएंगी।

​​​​​​​सोमवार, बुधवार और शुक्रवार : लकड़ी, फर्नीचर, बर्तन, फुटवेयर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल शॉप, सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलर की लगभग 450 दुकानें खुलेंगी। इनमें 200 दुकानें काेठी बाजार में और 150 दुकानें गंज में हैं। अन्य दुकानें सदर और हमलापुर की रहेंगी।

मंगलवार, गुरुवार और शनिवार : ज्वैलरी, किराना , जनरल स्टोर्स, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री, साइकिल स्टोर्स, ऑटो मोबाइल और रिपेयरिंग की लगभग 450 खुलेंगी।

आदेश के तहत दुकानें बंद करने का बढ़ाया समय

इस संबंध में बताते चलें कि, नई व्यवस्था के लिए जारी आदेश के तहत प्रशासन ने दुकानें बंद करने का समय एक घंटा बढ़ाया है। जहां अब दुकानें शाम 4 बजे के बजाय शाम 5 बंद होगी। बताया जा रहा है कि, इससे दुकानदारों को सामान समेटने में समय मिलेगा।

जिला कलेक्टर बैंस ने कही ये बात

इस संबंध में, बैतूल जिले के कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बाजार की लगभग 1200 दुकानों काे खाेलने और बंद रखने की नई व्यवस्था बनाकर लागू की है। पशु आहार, आटा चक्की, खाद-बीज, कृषि उपकरण, फोटोकॉपी, स्टेशनरी, आटा चक्की जैसी जरूरी चीजाें की दुकानें सप्ताह के 6 दिन खुली रखने का शेड्यूल लागू किया है। जिससे दुकानों को खोलने में एक दिन का अंतराल मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com