बस मालिकों का अर्धनग्न प्रदर्शन
बस मालिकों का अर्धनग्न प्रदर्शनSocial Media

बैतूल: अनलॉक 2.0 में भी बस के पहिए जाम,बस मालिकों का अर्धनग्न प्रदर्शन

बैतूल, मध्यप्रदेश: बीते दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर बस मालिकों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।
Published on

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार संक्रमित मामलों से लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बस के पहिए संक्रमण के चलते थम से गए, जिसे लेकर सरकार और बस ऑपरेटरों की सहमति नहीं बन पाने के कारण जनता के लिए आवाजाही की समस्या सामने आ रही है इस माहौल में ही बस मालिकों के विरोध प्रदर्शन का मामला बैतूल जिले से सामने आया है जहां बीते दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर बस मालिकों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।

25 किमी पैदल चलकर किया अर्धनग्न प्रदर्शन

इस संबंध में, बस संचालन को लेकर बस मालिकों और ड्राइवरों, क्लीनर ने जिले के मुल्ताई से 25 किलोमीटर पैदल चलकर विरोध मार्च किया और जिले के कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध जताते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जिस दौरान एक मालिक के बेहोश होने की खबर सामने आईं है। इस आंदोलन में बैतूल समेत चिचोली क्षेत्र के बस ऑपरेटर और कर्मचारी शामिल हुए हैं।

टैक्स माफ कर रियायत देने की सरकार से मांग

इस संबंध में, बस मालिकों की मांग है कि,सरकार लॉक डाउन और अनलॉक के दौरान खड़ी बसों का टैक्स माफ करते हुए रियायत दे। साथ ही कहा कि आधी क्षमता के साथ बस चलाने में भारी नुकसान है तो वहीं डीजल का भाव भी बढ़ गया है वहीं कोरोना योद्धा की तरह बीमा देने की मांग भी की। इस पर प्रशासन का कहना है कि, बस मालिकों की मांग सरकार के समक्ष रखी जाएगी जिस पर अंतिम फैसला सरकार ही लेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com