Beohari : कागजों में हो गया पीसीसी सड़क का निर्माण
ब्यौहारी, मध्यप्रदेश। जनपद के ग्राम पंचायत नौढ़िया में पंचायत भवन के आगे वार्ड क्रमांक-03 में धर्मेंद्र तिवारी के घर से सीताप्रसाद मिश्रा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर बिना काम कराए केवल कागजी घोड़े दौड़ा वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिना भौतिक सत्यापन मूल्यांकन के मिलीभगत कर पंचायत के बैंक खाते से फर्जी आहरण किये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है। नौढ़िया पंचायत की अनपढ़ आदिवासी महिला सरपंच, को गुमराह कर सचिव और रोजगार सहायक हकीकत से उलट कागजों में मनमानी विकास की गंगा बहा अपना विकास कर रहे है। इसी वित्तीय वर्ष में वार्ड क्रमांक-01 हनुमान मंदिर से त्रिवेणी वर्मा के घर तक पीसीसी रोड़ निर्माण के नाम पर इनके द्वारा फर्जी तरीके से संबंधित इंजीनियर से सांठ-गांठ कर बिना काम कराये लाखों की राशि का आहरण किये जाने का आरोप ग्राम पंचायत नौढ़िया के नागरिकों ने लगाते हुए पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 से आज तक पंचायत के खाते से किये गये, सभी आहरण व कागजी निर्माण स्थलों का जिले की उ'चस्तरीय टीम गठित कर भौतिक सत्यापन और मौका परीक्षण कराने से ग्रामीणों के द्वारा लगाए जा रहे, सरपंच सचिव और रोजगार सहायक पर अनियमितता के लगे आरोपों की सच्चाई सामने होगी।
कार्यवाही की मांग :
ग्राम पंचायत नौढ़िया निवासी बृजभान मिश्रा ने पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक पर पंचायतीराज व्यवस्था में शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का मनमानी क्रियान्वयन और गांव के विकास कार्यों में अनियमितता और गांव के भोले भाले लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर तानाशाह बने इन दोनों लोकसेवको पर आरोप लगा ग्राम पंचायत नौढ़िया के खातों का सूक्ष्मतापूर्ण जांच कराने कलेक्टर से कराने की मांग की है। नौढ़िया निवासी महेंद्र द्विवेदी ने ग्राम पंचायत नौढ़िया के सचिव व रोजगार सहायक की पंचायत में कार्यशैली व पिछले तीन वित्तीय वर्ष के सम्पूर्ण आय व्यय की सूक्ष्मतापूर्ण जांच कर कार्यवाही की मांग प्रशासन से की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।