Prahlad Singh Patel
Prahlad Singh Patel Social Media

नामांकन दाखिल करने से पहले Prahlad Singh Patel ने नर्मदा को प्रणाम कर लिया आशीर्वाद

मध्य प्रदेश। आज केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर जिले से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले नर्मदा नदी पर प्रार्थना की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह ने नर्मदा नदी पर की प्रार्थना

  • केंद्रीय मंत्री ने कहा- नर्मदा नदी समाज को बेहतर कार्य करने और सेवा करने की प्रेरणा देती

  • नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के पूर्व आशीर्वाद और कृपा मांगी

मध्य प्रदेश। आज केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel ) ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले गोटेगांव में नर्मदा नदी पर प्रार्थना की।

हम पीढ़ियों से इस परंपरा का पालन करते आ रहे: प्रहलाद सिंह पटेल

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि, हम पीढ़ियों से इस परंपरा का पालन करते आ रहे हैं। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के लिए जीवन रेखा है। नर्मदा नदी समाज को बेहतर कार्य करने और सेवा करने की प्रेरणा देती है।

मां नर्मदा को प्रणाम
मां नर्मदा को प्रणाम Social Media

नामांकन दाखिल करने के पूर्व झांसीघाट तट पर सपरिवार मां नर्मदा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया, माई की कृपा बनी रहे।

प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय मंत्री पटेल ने नरसिंहपुर से प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के पूर्व आशीर्वाद :

इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्री सत्य सरोवर आसन जी बगासपुर, श्रीधाम में सपरिवार देवदर्शन कर धूना एवं मेरे आराध्य परम पूज्य श्री श्री बाबा के समाधि स्थल पर प्रणाम किया और नरसिंहपुर से प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के पूर्व आशीर्वाद और कृपा मांगी।

बता दें, प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, नरसिंहपुर विधानसभा सीट से केंद्रीय नेतृत्व ने प्रहलाद सिंह पटेल पर भरोसा जताया है। ऐसे में बुधवार को नरसिंहपुर में प्रहलाद पटेल के नामांकन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे एवं चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com