स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमला

भिंड: भिंड में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमला।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमला
स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमलाAditya Shrivastava
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। आज एक नवम्बर मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में अलग - अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए । वहीं कुछ कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मंत्री भी पहुंचे थे। इसी कड़ी में आज कमलनाथ सरकार के केबिनेट मंत्री एवं भिंड जिले के जिला प्रभारी मंत्री डॉ गोविन्द सिंह के साथ आला अफसर भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मंत्री डॉ गोविन्द सिंह का भाषण चल रहा था तभी वहा उपस्थित छात्राओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, परन्तु मंच पर उपस्थित अफसरों को इसका पता ही नहीं चला , कुछ देर बाद छात्राओं द्वारा भगदड़ पर मंचासीन अफसरों को इसकी खबर लगी।

घटना क्रम :

जिस समय मधुमक्खियों के हमले की घटना घटी उस वक्त मंत्री जी का भाषण चल रहा था और मंच पर सभी आला अधिकारीगण उपस्थित थे लेकिन किसी ने छात्राओं पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद भी कमलनाथ सरकार के मंत्री एवं आला अफसर छात्राओं का हाल-चाल जानने अस्पताल नहीं पहुँचे।

दरअसल, इस घटना से कई छात्राओं के चेहरे पर सूजन आ गई और कई छात्रायें बेसुध हो गईं। वही कुछ छात्रायें ने कपड़े से मुँह ढंककर मधुमक्खियों से बची।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com