बड़वानी, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसे की खबरें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, अब एक हादसे की खबर मध्यप्रदेश के बड़वानी से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक बड़वानी में श्रद्धालुओं से से भरा वाहन असंतुलित होकर खाई में गिरा, इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।
नागलवाड़ी घाट से खाई में गिरा वाहन :
बड़वानी जिले के नागलवाड़ी स्थित मंदिर की पहाड़ी चढ़ रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन के खाई में गिर जाने के चलते चार की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं, मिली जानकारी अनुसार करीब 28 श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर नागलवाड़ी शिखर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान चढ़ाई पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देने में पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप वाहन पलट कर खाई में जा गिरा, वाहन पलटने से ये दर्दनाक हादसा हुआ है।
दुर्घटना की सूचना लगते ही लगी भीड़ :
इस दुर्घटना की सूचना लगते ही नागलवाड़ी घाट पर ग्रामीणों व बाहर से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने खाई में गिरे वाहन में सवार घायलों को तुरंत बाहर निकाला, वहीं सूचना पर नागलवाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची, नागलवाड़ी पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजा। बता दें कि इस दुर्घटना में 10 वर्षीय बालक जतिन पिता रवि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 14 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से तीन को जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया। वहीं कई घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
आपको बताते चलें कि एमपी में सड़क दुर्घटनाओं का कहर जारी है, लगातार हो रहे सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं, इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से हादसे सामने आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- गेहूं से भरा लोडिंग वाहन पलटने से 5 की मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।