आखिर कब रुकेगी आईएचपी की मनमानी
आखिर कब रुकेगी आईएचपी की मनमानीRaj Express

Barhi : आखिर कब रुकेगी आईएचपी की मनमानी

बरही, मध्यप्रदेश : ट्रैक्टर के साथ 20 फीट का स्ट्रक्चर, शुरू कर दी 30 फिट लम्बे पाइपों की ढुलाई, कृषि कार्य के लिए पंजीकृत किए गए ट्रैक्टरों का उपयोग व्यावसायिक कार्यो में किया जा रहा है।
Published on

बरही, मध्यप्रदेश। ट्रैक्टर के साथ 20 फीट का स्ट्रक्चर, शुरू कर दी 30 फिट लम्बे पाइपों की ढुलाई, कृषि कार्य के लिए पंजीकृत किए गए ट्रैक्टरों का उपयोग व्यावसायिक कार्यो में किया जा रहा है। ट्रैक्टर मालिक खेती के लिए टेक्टरों का रजिस्ट्रेशन करवा कर अवैधानिक ढंग से दोपहर में भीड़भाड़ वाले बीच चौराहे से 30 फीट लंबे पाइपों को ट्रैक्टर के पीछे लोहे के बने स्ट्रक्चर में लादकर ढोया जा रहा है जिससे किसी भी समय अनहोनी घटना हो सकती है।

न आरटीओ की परवाह न पुलिस को कोई सरोकार :

बरही की सड़कों में 30 फीट लंबे चौड़े पाइपों को ट्रैक्टर में लोड करके बीच चौराहे से धमाचौकड़ी मचाते हुए ले जाया जा रहा है। इस मामले में ना तो आरटीओ विभाग संज्ञान ले रहा है ना ही दो पहिया वाहन चालकों का बात-बात पर नियमों का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस विभाग को कोई सरोकार है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह अवैधानिक ढंग से पाइपों को ढोता चला आ रहा है।

महंगी पड़ सकती है लापरवाही :

जानकारी अनुसार इंदवार परियोजना के अंतर्गत 350 करोड़ से गांव-गांव पेयजल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन कंपनी द इंडियन ह्यूम पाइप बड़वारा, विजयराघवगढ़, बरही तहसील में पेयजल सप्लाई करने वाली कम्पनी काम कर रही और यही गाँव गाँव पाईप लाइन बिछा रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में पाईप लाइन बिछाकर घरो में कनेक्शन का काम प्रगति पर है इस कार्य मे पाइपों को ढोने के लिए टैक्टर के पीछे अपने से 20 फिट लंबवत स्टेक्चर बना लिया गया है और इसी से पाइपो को ढोने का काम किया जा रहा जो तहसील कार्यालय के पास से बरही के पुराने बस स्टैंड से जहाँ पर 5 चौराहों का मिलन होता है ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह से बेरोकटोक लेकर निकाला जा रहा है, जिससे दो पहिया चालक,पैदल राहगीरों, चार पहिया वाहन वालो को भारी मुसीबतों का सामना करता पड़ता। साथ ही कभी भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com