बैंड वाले भी पहुंचे परमिशन लेने,
बैंड वाले भी पहुंचे परमिशन लेने, Social Media

बैंड वाले भी पहुंचे परमिशन लेने, सीएम और कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

इंदौर बैंड महासंघ ने शादियों में बैंड बजाने की परमिशन के लिए, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।
Published on

राज एक्सप्रेस। शहर में शादियों के लिए परिमशन दी जा रही है, तो हमें भी बैंड बजाने की परमिशन दी जाए। हमारा पूरा सीजन कोरोना संक्रमण के कारण खराब हो गया है। जो दिन बचे है उन्हें थोड़ा काम कर लेंगे तो हमारा गुजर-बसर आगामी दिनों के लिए हो जाएगा। यदि परमिशन नहीं मिलती है तो हमें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। यह बात मंगलवार को इंदौर बैंड महासंघ समिति के अध्यक्ष अब्दुल सलाम नौशाद ने कही।

उन्होंने बताया कि हमने कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर बीबीएस तोमर को ज्ञापन सौंपा है। हमारी मांग है कि जिस तरह वैवाहिक आयोजनों की स्वीकृति दी जा रही है। उसी तरह हमें भी 10-12 लोगों के साथ बैंड बजाने की अनुमति दी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हमारे लिए आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा।

इंदौर बैंड महासंघ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शहर में बैंड व्यवसाय से जुड़े 5 से 6 हजार लोग है। सभी काफी आर्थिक संकट में है। मार्च, अप्रैल, मई और कुछ जून माह हमारा सबसे व्यस्ततम सीजन रहता है। और इन्ही दिनों कोरोना संक्रमण के कारण पूरा सीजन बरबाद हो गया। एक सीजन में एक बैंड पार्टी 5 लाख रुपए तक कमा लेती है, वहीं बैंड-पार्टी में काम करने वाले भी पचास हजार से 1 लाख रुपए तक कमा लेते है। जिससे वे देव उठने तक अपना गुजर-बसर करते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि हमें अनुमति नहीं मिलती है तो हम आर्थिक मदद की गुहार लगाएंगे। ज्ञापन पर अपर कलेक्टर तोमर ने भी कहा कि हम आपकी पूरी मदद करने को तैयार है। यदि भोपाल से मुख्यमंत्री द्वारा हमें कोई निर्देश मिलते है तो हम तुरंत आपको अनुमति दे देंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com