बालाघाट, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में सकारात्मक खबरें भी सामने आती जा रही हैं इस बीच ही मरीज के परिजनों से मनमाना किराया वसूलने के मामले में एक युवक ने अपनी पांच लग्जरी गाड़ियों को एंबुलेंस बनाने की पहल की है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उपलब्ध कराई फ्री एंबुलेंस
इस संबंध में बताते चलें कि, बंटी जैन नामक इस युवा ने अपनी इनोवा, हौंडा सिटी, इटियॉस की लग्जरी कार ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड के साथ तैयार की है। जिसका प्रयोग आदिवासी बाहुल्य बैहर में एंबुलेंस की कमी और चालकों के मनमाने दाम वसूलने के स्थिति में मुफ्त सेवा देने के लिए किया जाएगा। साथ ही बताया गया कि, युवा व्यापारी की यह पहल कोरोना संक्रमण काल में गरीबों के लिए बेहद फायदेमंद है।
गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी दी सेवा
इस संबंध में बताते चलें कि, गाड़ियों को एंबुलेंस बनाने के साथ ही इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाए गए हैं ताकि गरीब मरीजों को सुविधा विहीन क्षेत्र से अस्पताल ले जा सके। बताया जा रहा है कि, यह पूरा काम निर्धन मरीजों के लिए निःशुल्क किया जा रहा है। इसमें मरीजों को अस्पताल तक ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ अपनी गाड़ियों से पहुंचाया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।