Baisakhi 2023
Baisakhi 2023Social Media

Baisakhi 2023: बैसाखी के पावन पर्व पर सीएम शिवराज सिंह ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

बैसाखी दुनिया भर के सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। आज बैसाखी के पावन पर्व पर सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
Published on

Baisakhi 2023: बैसाखी दुनिया भर के सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। हर साल बैसाखी का त्यौहार 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस त्योहार को पंजाब और हरियाणा में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। देशभर में बैसाखी के पर्व की धूम मची हुई है। गुरुद्वारा में सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। वहीं इस खास मौके पर मध्य प्रदेशके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैसाखी के खास मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पावन पर्व बैसाखी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "समृद्धि, उमंग और उल्लास के पावन पर्व बैसाखी की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशियों का संचार करे।"

विश्वास सारंग ने कही यह बात:

वहीं, बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "उल्लास भरी बैसाखी आई, खुशहाली और समृद्धि ले आई। नव चेतना, नवोत्थान और नई फसल के हर्ष के प्रतीक बैसाखी पर्व की समस्त देश-प्रदेशवासियों ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करे।"

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट:

वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने ट्विटर के जरिए प्रदेशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "बैसाखी की लख-लख बधाईयाँ।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com