Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई एससी एसटी एक्ट के तहत हुआ गिरफ्तार, कोर्ट ने दी जमानत
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही के बाद शालिग्राम को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
एससी/एसटी अधिनियम के तहत किया था गिरफ्तार :
पं.धीरेंद्र शास्त्री के भाई को पुलिस ने दलित परिवार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शालिग्राम ने दलित परिवार के समारोह में जाकर गन दिखाकर उनको धमकी दी थी
वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ था वायरल :
छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज के एक परिवार में हो रहे शादी के समारोह में धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम रात को अपने कुछ साथियों के साथ में पहुंचा। यहां उसने उत्पात मचाया, लोगों को धमकाया। डरे परिवार ने विवाह रोक दिया और बारात लौट गई। हालांकि कुछ लोगों ने समझाया तो यह शादी हो गई। धीरेंद्र शास्त्री के भाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद उस पर एफआइआर दर्ज की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।