बाल एवं महिला अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता आवश्यक
बाल एवं महिला अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता आवश्यकSitaram Patel

बाल एवं महिला अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता आवश्यक : श्रीमती शीला त्रिपाठी

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : बाल और महिला अपराध की रोकथाम के लिए ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने का कार्यक्रम IGTNU एवं श्रीशील मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
Published on
Summary

बाल एवं महिला अपराध के बढते इस दौर में नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर जानकारियां दी जा रही है अधिकार एवं कर्तव्य के साथ पुलिस की भूमिका पर चर्चा की गई। जागरूकता शिवर के माध्यम से विश्वविद्यालय और श्रीशील मंडल के द्वारा विभिन्न संस्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के श्रीशील मण्डल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पौंडकी के संयुक्त तत्वावधान के अंतगर्त एक दिवसीय न्यायिक जागरूकता शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पौंडकी में संपन्न हुआ। जिसमें न्यायिक जागरूकता हेतु बाल अपराध, महिला अपराध, नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य के साथ पुलिस की भूमिका पर विस्तारपूर्वक जानकारी रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, जिला न्यायाधीश एवं भू भास्कर यादव, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा दी गई। जिससे स्कूल के बच्चे और सभी सदस्यों सहित ग्रामवासी अवगत हुए।

मील का पत्थर साबित होगा :

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शीला त्रिपाठी, अध्यक्ष श्रीशील मण्डल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बाल अपराध और महिला अपराध का हमारे समाज मे बढ़ता ग्राफ चिन्ता का विषय है। इनकी रोकथाम के लिए ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने का जो संकल्प इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक एवं श्रीशील मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में लिया गया है। उसमें इस तरह का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।

नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति :

कार्यक्रम की अध्यक्षता रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, जिला न्यायाधीश अनूपपुर द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में भू भास्कर यादव अतिरिक्त जिला न्यायाधीश थे एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शीला त्रिपाठी, अध्यक्ष श्रीशील मण्डल उपस्थित थी। इस अवसर पर श्रीशील मण्डल के सभी पदाधिकारीगण के अलावा श्रीमती विद्यावती (सरपंच पौंडकी), गवनन्द सिंह (पूर्व सरपंच), के. एस. मरावी, बनवारी लाल गुप्ता माध्यमिक स्कूल पौंडकी के कर्मचारीगण एवं कन्या छात्रावास अधीक्षिका, श्रीमती उर्मिला सिंह और पौंडकी गांव के सम्मानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन :

इस अवसर पर सभी सम्मानीय अतिथियों द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात स्कूल में बिजली, पानी, बाउंड्रीवॉल आदि की समस्याओं के निराकरण के लिए पहल का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं आभार श्रीमती जागृति सोनी, प्राचार्य - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पौंडकी द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन युवा अधिवक्ता आयुष सोनी द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com