रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमला
रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमलाSocial Media

रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमला- डिप्टी रेंजर समेत 4 वनकर्मी घायल

रायसेन, मध्यप्रदेश। रायसेन जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में वन विभाग की टीम पर हमला

  • वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया

  • इस हमले में डिप्टी रेंजर समेत 4 वनकर्मी घायल हुए हैं

रायसेन, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हमले करने की खबर सामने आ रही है, अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है यहां अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल

शनिवार को रायसेन में अवैध उत्खनन की खदानों के रास्ते बंद करने के दौरान वन विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। हमले में डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल डिप्टी रेंजर समेत 4 वनकर्मी को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इस घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास शहवाल, डीएफओ विजय कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पंहुचा है। एसडीओ फारेस्ट सुधीर पटले ने बताया कि, वन विभाग की टीम अपनी सीमा में ही उत्खनन रोकने का काम कर रही थी, उसके बावजूद टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद:

बताते चलें प्रदेशभर में खनन माफिया के इतने ज्यादा हौसले बुलंद हैं कि अब वह वन कर्मचारियों पर भी खुलेआम हमले करने से बाज नहीं आ रहा है और शासन प्रशासन को ताक में रखते हुए शासकीय वन भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से रेत, पत्थर का जमकर उत्खनन किया जा रहा है इससे पहले भी ऐसे कई मामले है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com