मध्य प्रदेश में ATS ने की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश में ATS ने की बड़ी कार्रवाईSudha Choubey - RE

मध्य प्रदेश में NIA और ATS ने की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, NIA और ATS ने तीन संदिग्ध आतंकियों के लिए गिरफ्तार किया है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। खबर आई है कि, NIA और ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों के लिए गिरफ्तार किया है। ATS ने आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के ठिकानों पर छापा मारकर 8 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। इनमें भोपाल के गैस पीड़ित संगठन चिंगारी ट्रस्ट से जुड़ा मोहम्मद वसीम भी शामिल है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश ATS से इनपुट मिले थे। इसके बाद एमपी एटीएस की 10 टीम ने राजधानी भोपाल के ऐशबाग, पिपलानी और छिंदवाड़ा में छापा मारकर 8 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। टीम ने बाग उमराव, जवाहर कॉलोनी, बाग फरहत से गिरफ्तार किए गए इन सभी संदिग्ध आतंकियों से देश विरोधी सामान भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही पिपलानी के इंद्रपुरी से भी 3 संदिग्धों को पकड़े जाने की सूचना मिली है। अब तक कुल 16 संदिग्धों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी है।

बताया जा रहा है कि, यह सभी एचयूटी (हिज्ब उत तहरीर) नामक संगठन से जुड़े थे। इनके पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण, धार्मिक साहित्य, मोबाइल, लैपटॉप आदि उपकरण जब्त किए गए हैं। इस संगठन का मुख्यालय लंदन में है। नोटबंदी के समय में इस संगठन की गतिविधियां बढ़ी थी। हैदराबाद में भी कार्रवाई की सूचना मिली है। वहीं, छिंदवाड़ा से दो लोगों को पकड़ने की सूचना है। हालांकि, एक युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। बाकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि, एचयूटी आतंकी संगठन के खिलाफ जांच का जिम्मा एनआईजी को कुछ माह पहले ही दिया गया था। दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में प्राथमिकी दर्ज है, एनआईए उसकी जांच कर रही है। जांच में भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में तीन लोग एचयूटी आतंकी संगठन से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद बीती रात एनआईए की टीम दिल्ली से भोपाल पहुंचे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com