गिरीश गौतम का पठान को लेकर बड़ा बयान
गिरीश गौतम का पठान को लेकर बड़ा बयानSocial Media

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का पठान को लेकर बड़ा बयान, SRK से कहा- बेटी के साथ देखे "बेशरम रंग"

Pathan Controversy: अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करते हुए पठान मूवी पर अपने विचार रखे हैं और पठान को बैन करने का समर्थन किया है।
Published on

Pathan Controversy: विवादों से घिरी फिल्म पठान लगातार बयानबाज़ी में उलझती जा रही है, मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में विरोध का सामना करने के बाद अब एक और बयान आया है यह बयान विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिया है, इन्होने भी पठान के विरोध में अपना हाथ उठाया है। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करते हुए विवादित पठान मूवी पर अपने विचार रखे हैं और पठान को बैन करने का समर्थन किया है।

पठान के विरोध में एक मेंबर ओर बढ़ा :

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, मैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का समर्थन करता हूं। आखिरकार एक ही धर्म को टारगेट क्यों किया जाता है? उनमें हिम्मत है तो पैगंबर पर पिक्चर बनाकर हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करके दिखाएं। इस पर तो पूरी दुनिया में खून खराबा हो जाएगा। अभी हिजाब का सवाल आया तो वही लोग जवाब दे रहे हैं कि यह तो ईरान का मसला है। हमसे कोई लेना देना नहीं है। गलत काम करना है तो अपने आप को दुनिया के साथ बता दो और कोई अच्छी पहल करें तो उसे दुनिया का मसला बता दो, यह नहीं चलेगा।

आगे कहते हैं कि, भगवा रंग हमारे राष्ट्र के गौरव का चिन्ह है। हमारे धर्म में पीले रंग का भी बहुत महत्व है। पीले रंग को ही बेशर्म रंग बताया जा रहा है। हरे को कह देते। सफेद को कह देते। हरे का सम्मान हो और पीले का अपमान हो यह ठीक नहीं है।

शाहरुख़ खान को निशाना बनाते हुए अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, जो फिल्म तुम(शाहरुख़ खान) बना रहे हो, उसे अपनी बेटी के साथ बैठ करके देखो, जिसे समाज में परोसने का काम कर रहे हैं। उसे अपनी बेटी के साथ नहीं देख सकते। फिर बचाव यह कहकर करते हो कि उससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। इस आधार पर हम अपने धर्म का अपमान थोड़े ही होने देंगे।

बता दें कि, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर हिंदू संगठनों के साथ ही राजनैतिक मंत्री, संत, भी विरोध कर रहे हैं। फिल्म को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसे बैन करने की मांग उठ रही है। पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है। इस गाने में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं। इसका देश भर में विरोध हो रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने इसे आपत्तिजनक बताया हैं इसे बैन करने की बात कही हैं।

यह भी पढ़े-

गिरीश गौतम का पठान को लेकर बड़ा बयान
Pathaan Controversy: बेशरम रंग पर भारी पड़ा भगवा रंग, यूपी से महाराष्ट्र तक पठान के विरोध में उतरे लोग

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com