हाइलाइट्स :
छिंदवाड़ा जिले में एक बोलेरो ने ASI को रौंद दिया
इस हादसे में एएसआई की मौत हो गई है
बोलेरो वाहन चालक एक्सीडेंट करके फरार हो गया
Chhindwara News: एमपी के छिंदवाड़ा जिले में एक बोलेरो ने मध्यप्रदेश पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को रौंद दिया। इस हादसे में एएसआई की मौत हो गई है, ASI नरेश शर्मा छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे।
बोलेरो ने एएसआई को रौंदा :
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के माहुलझिर थाना चेक पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे एएसआई का शिकार हो गये। तेज रफ्तार वाहन ने एएसआई नरेश शर्मा को रौंद दिया। घायल एएसआई को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, ड्यूटी पर तैनात एएसआई नरेश शर्मा बेलगाम तेज रफ्तार से जा रहे बोलेरो वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद छिंदवाड़ा में गुरुवार सुबह बदमाश ने ASI पर बोलेरो चढ़ा दी। इस हादसे के बाद एक बोलेरो वाहन चालक एक्सीडेंट करके फरार हो गया, उसको रोकने के लिए माहुलझिर थाने के सामने चेक प्वाइंट लगाया गया था। जिसमें एएसआई और थाने का स्टाफ मौजूद था।
इस हादसे पर सीएम ने जताया दुःख ओर कहा- छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज सिपाही एएसआई नरेश शर्मा जी का दु:खद निधन पीड़ादायक है।
मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्व. श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।