अशोकनगर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जहां तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कई चेहरे सामने आ रहे हैं जिसमें सामने आई एक खबर ने स्वास्थ्य व्यवस्था की नई तस्वीर पेश की है जहां शहर के जिला अस्पताल में एक कुत्ता मुंह में मृत नवजात का शव मुंह में दबाकर परिसर के बाहर लाया और उसे नोचता रहा। इस पर पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अशोकनगर जिले से सामने आई है जहां अस्पताल परिसर से नवजात के शव को उठाकर बाहर कुत्ता नोंचता रहा वहीं बताया जा रहा है कि, डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत होने पर उनके शव को लापरवाही से परिसर के आसपास ही फेंका जा रहा है। इसके साथ ही घटना के वक़्त एक गुमठी के नीचे का यह नजारा देखकर चाय पी रहे एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को दी। जिसके बाद करीबन एक घंटे बाद अस्पताल से एक कर्मी पहुंचा जिसने नवजात के शव को तौलिए में लपेटकर लेे गए वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पहले भी आया था ऐसा ही मामला
इस संबंध में, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ हिमांशु शर्मा ने बताया कि, इससे पहले सामने आए एक मामले में नवजात का शव बाथरूम में मिला था उसको छोड़कर महिला भाग गई थी। फिलहाल इस मामले में नवजात के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिसमें नवजात कहां से और कैसे आया। नवजात का पीएम करवाया गया है जिस पर पुलिस द्वारा जांच जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।