असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम MP में लड़ेगी नगरीय निकाय चुनाव
भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच खबर मिली है कि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव लड़ेगी।
भोपाल, इंदौर समेत 7 शहरों में उतारेगी कैंडिडेट :
पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम और खंडवा नगर पालिकाओं में चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने बताया- सूबे के 22 जिलों में पार्टी ने चुनाव लड़ने तैयारी कर रखी है, इनमें 10 जिलों में चुनावी समीकरणों को लेकर पार्टी का विस्तृत सर्वे भी हो चुका है, हम दो महानगरों में मेयर के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे और बाकि जिलों में पार्षद के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।
नगरीय चुनाव में एआईएमआईएम की इंट्री से सियासी दलों में मची हलचल
बता दें, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब मध्य प्रदेश में अपनी सियासी जमीन तलाश रही है, पार्टी ने इसके लिए बड़े शहरों के मुस्लिम बहुल इलाकों पर फोकस किया है, इंदौर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा जैसे नगर निगमों के मुस्लिम बाहुल्य आबादी के बीच पार्टी पैर जमाने की कोशिश करेगी। नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम की इंट्री से सियासी दलों में हलचल मच गई है।
चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने सभी दिग्गज नेताओं काे मैदान में उतारने की बनाई योजना :
इधर, नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने सभी दिग्गज नेताओं काे मैदान में उतारने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अलग-अलग बूथ पर जाकर बैठक करेंगे। सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क करेंगे। वीडी शर्मा ने ट्वीट कर बताया- कल मुख्यमंत्री समेत सभी भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण अपने निर्धारित बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ विजय का संकल्प दिलाएंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे, मैं भी कल भोपाल में एक बूथ पर जाकर हितग्राहियों से मिलूंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।