सिंगरौली : लगातार हो रहे तबादलों पर अरविंद सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
सिंगरौली, मध्य प्रदेश। काफी लंबे अरसे से सत्ता में काबिज बीजेपी को जनमत के कारण डेढ़ वर्षो के लिए वनवास काटना पड़ा एवं बाद में सत्ता पर दोबारा से काबिज होने के बाद सफल रही भाजपा पर बड़े गंभीर आरोप प्रदेश स्तर पर लगते रहे हैं। साथ ही भाजपा की वर्तमान राजनीति के दृष्टिगत सिंगरौली शहर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष के द्वारा भाजपा पर आवाज दबाने एवं तबादला फैक्ट्री चलाने जैसे आरोप लगाए गए हैं।
जिला के भाजपा नेता चौकी स्तर पर भी करा रहे तबादला :
सिंगरौली जिले के कांग्रेस पार्टी के शहरी जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने भाजपा पर जमकर बिफरे एवं बताया कि "भाजपा लगातार ट्रांसफर की फैक्ट्री चला रही है जिस कारण से जिले की कई व्यवस्थाएं बे पटरी हो चुकी हैं उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश व जिला स्तर पर भी भाजपा के जिला स्तर के नेता के इशारे पर पुलिस चौकियों में पोस्टिंग कराई जा रही है। वहीं काम को लेकर स्थानांतरण नहीं किया जा रहा समुचित सिंगरौली जिले में चाहे बिजली विभाग हो या पुलिस विभाग या अन्य विभाग सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिला प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर यह सारा तमाशा देख रहा है वही जनता काफी परेशान है।"
बिजली विभाग की मनमानी से जनता परेशान :
श्री चंदेल ने कहा कि सिंगरौली जिले के बिजली विभाग के बात करें या पुलिस विभाग की चाहे नगर निगम हो या कलेक्ट्रेट हो संबंधित विभागों में लंबे अरसे से कई कर्मचारी डटे पड़े हैं जो कि अंगद के पैर के समान हैं जिन्हें कोई भी नहीं हटा सकता। वहीं जिले में बहुत से ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जिनका मन मुताबिक ट्रांसफर होता रहा है चाहे वह नियमों के विपरीत ही क्यों ना हो। भाजपा के सह के कारण ही अव्यवस्था का दौर जारी है। लगातार बिजली विभाग ढुलमुल रवैया के कारण बिजली के आँख मिचौली का खेल, खेल रही है भारी भरकम बिल के कारण जानता बेहाल है जनता के ऊपर भारी आर्थिक बोझ पड़ा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।