घरों पर लगे काले झंडे निकालने पर आरिफ मसूद ने की निंदा, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में पुलिस और नगर निगम ने घरों पर लगे 10 हजार काले झंडे निकाले हैं, पुलिस की इस कार्रवाई की आरिफ मसूद ने की निंदा।
आरिफ मसूद ने की निंदा
आरिफ मसूद ने की निंदाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जारी है। वहीं, इस बीच विपक्ष द्वारा किसी न किसी मुद्दे को लेकर बहस जारी है, बता दें कि बुधवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बढ़ती महंगाई को लेकर काले झंडे लगाकर विरोध करने की अपील की थी, वहीं रात भर पुलिस और नगर निगम ने घरों पर लगे काले झंडे निकाले, घरों पर लगे काले झंडे पुलिस द्वारा निकालने पर आरिफ मसूद ने की कड़ी निंदा।

रात भर पुलिस और निगम ने निकाले घरों पर लगे 10 हजार काले झंडे :

बता दें कि भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल में महंगाई, बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाएं, इंजेक्शन की कालाबाजारी, गरीब और मध्यम वर्ग के को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर आम जनता से अपने घरों पर काले झंडे लगाने की अपील की थी। आम जनता ने अपने घरो पर काले झंडे रात में लगाए तो संबंधित थानों की पुलिस और नगर निगम की गाड़ियों ने मिलकर विभिन्न चौराहों और घरों पर लगे काले झंडे हटाने की कार्रवाई की, मिली जानकारी के मुताबिक रात भर पुलिस और नगर निगम ने घरों पर लगे 10 हजार काले झंडे निकाले हैं।

भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि चौक जहाँगीराबाद शब्बन चौराहा, जिंसी चिकलोद रोड, बरखेडी छावनी मंगलवारा, घोड़ा नककास इतवारा, बुधवारा इब्राहिम पुरा कमला पार्क, अशोका गार्डन, पीर गेट इमामी गेट, करोद शहीद नगर, शाहजहानाबाद कबीट पुरा, काजी केम्प शिवाजी नगर साईं बाबा नगर, 12 नंबर मल्टी साई बोट मीरा नगर में लोगों ने घरों पर लगे काले झंडे लगाए थे सरकार के दबाव में आज अनेकों जगहों से पुलिस ने घरों पर लगे काले झंडे निकालें।

पुलिस की इस कार्रवाई की आरिफ मसूद ने निंदा करते हुए कही ये बात

बताते चलें कि पुलिस की इस कार्रवाई की भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने निंदा की है, भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस कार्रवाई की जितनी निन्दा की जाये कम है, घरों से काले झंडे निकालने का अधिकार किसी को नहीं है, लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी मर्जी से काले झंडे लगा कर सरकार का विरोध किया है।

बताते चलें कि कल ही भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान देते हुए कहा था कि, अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों का इलाज निःशुल्क करने, बिजली का बिल माफ करने, कॉलेजों की फीस माफ करने बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था इंजेक्शन की कालाबाजारी गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के बैंक खातों में सहायता राशि दी जाए, साथ ही सरकार पर कोरोना मरीजों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया था, कोरोना काल में लगातार हो रही मौतों के लिए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com