भोपाल : सोलर रूफटाप लगाएं और सब्सिडी का लाभ उठाएं

भोपाल, मध्य प्रदेश : विद्युत वितरण कंपनी ने की घरेलू कनेक्शनों पर सोलर रूफटाप लगाने के लिए एजेंसियां अधिकृत।
सोलर रूफटाप लगाएं और सब्सिडी का लाभ उठाएं
सोलर रूफटाप लगाएं और सब्सिडी का लाभ उठाएंSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू संयोजनों पर सोलर रूफटाप लगाने के लिए निविदा के माध्यम से रेट तय कर ठेकेदारों (एजेंसियों) को कार्य आवंटित कर दिया है। तय रेट विगत वर्षों से काफी कम हैं जो कि तीन कि.वा. तक रेट 37,000 रुपए प्रति कि.वा. तथा 3 से 10 कि.वा. तक रेट 39,800 रुपए प्रति कि.वा. है। इसमें 3 कि.वा. तक 40 प्रतिशत तथा 3 कि.वा. से अधिक शेष भार पर 20 प्रतिशत सब्सिडी शामिल है। रेट, सब्सिडी, अधिकृत एजेंसी व तकनीकी विवरण की विस्तृत जानकारी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट या निकटतम बिजली कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

लाभ एक नजर में :

अपने घर या ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत या घर से लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है। सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत् मिलता रहेगा।

इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा। एक कि.वा. सौर ऊर्जा के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर की जरूरत होगी। तीन कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और तीन कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मिलेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि उक्त राशि में सब्सिडी शामिल है, सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को भुगतान की जाने वाली राशि 3 कि.वा. हेतु 66600 रूपये और 5 कि.वा. पर 135320 रूपये है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कम्पनी द्वारा दिये तकनीकी विवरण के कार्य के लिये उक्त राशि से अधिक भुगतान नहीं करें। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।

कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी के लिये विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय, कंपनी की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें।

सोलर प्लांट लगाने पर खर्च :

  • एक कि.वा. से ऊपर - 3 किवा तक - 37,000 रुपए प्रति कि.वा.

  • तीन कि.वा. से ऊपर -10 कि.वा. तक - 39,800 रुपए प्रति कि.वा.

  • 10 कि.वा. से ऊपर -100 कि.वा. तक - 36,500 रुपए प्रति कि.वा.

  • 100 कि.वा. से ऊपर -500 कि.वा. तक - 34,900 रुपए प्रति किवा.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com