अनुराग ठाकुर ने कही ये बातें
अनुराग ठाकुर ने कही ये बातें Social Media

अपने जीवन का कुछ लक्ष्य निर्धारित करें और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें: अनुराग ठाकुर

भोपाल, मध्यप्रदेश: यूथ पंचायत के उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा- चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन जिया, देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। महान क्रांतिकारी और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन जिया और देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। काकोरी कांड के बाद उत्तर भारत के क्रांतिकारियों को संगठित करने और नेतृत्व प्रदान करने में देश महान सपूत और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अहम योगदान है।

ठाकुर ने युवा महापंचायत आयोजित करने के लिए CM शिवराज को दी बधाई

अनुराग ठाकुर ने युवा महापंचायत आयोजित करने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी और कहा कि अभी मैंने तीन युवा वक्ताओं को बोलते हुए सुना। मेरा विश्वास और मजबूत हुआ है कि जैसे चंद्रशेखर आजाद ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्य न्यौछावर कर दिया उसी तरह आप लोग भी देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना सबु कछ झोंकने के लिए तैयार हैं। यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है। उन्होंने कहा कि आज जब हम देश की आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं, ऐसे में देश ने एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति चुना है यह भी बहुत ही गर्व की बात है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री ने कहा कि, हमें गर्व है कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मध्य प्रदेश से थीं। उन्होंने मप्र की सुश्री लक्षिका डागर का भी जिक्र किया और कहा कि वह सबसे कम उम्र की सरपंच हैं। श्री ठाकुर ने कहा इस यूथ पंचायत में आपको अपने विचार साझा करने का मौका मिला है, वह व्यर्थ ना जाए, इसका आपको खयाल रखना है और यहां से कुछ ना कुछ सीख कर जाना है।

भारतीय युवाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए ठाकुर ने कहा-

भारतीय युवाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए ठाकुर ने कहा कि आज विश्व की बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियों की लीडरशिप में भारतीय युवाओं का स्थान प्रमुख है। उन्होंने कहा कि आप युवा अपने प्रयासों से स्वच्छता, स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अपना योगदान कर आम जनमानस में बदलाव लाने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने स्टार्टअप्स का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में युवाओं का योगदान सराहनीय है। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप के क्षेत्र में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। आज देश में 65 हजार स्टार्टअप हैं और इसमें 102 यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं। यह भारत की उभरती ताकत को बताता है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी आपदा के समय में हमने देश में ही 2-2 वैक्सीन तैयार की और आज हमने कोविड वैक्सीनेशन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

वहीं ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया है कि, वे अपने जीवन का कुछ लक्ष्य निर्धारित करें और आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दें। जिस तरह से चंद्रशेखर आजाद ने देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान दिया उसी तरह अगले 25 सालों में देश को विश्व गुरु बनाने में आप युवा अपनी भूमिका तय करें और योगदान दें। उल्लेखनीय है कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर कार्यक्रम में फिजिकली उपस्थित नहीं हो पाए। इस वजह से उन्होंने उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com